man orders expensive sony headphones worth 20 thousand by amazon but gets toothpaste in parcel big mistake watch video | Video: Amazon वालों ने यह क्या भेज दिया, पार्सल खोलते ही शख्स रह गया हैरान, डिब्बे में जो निकला देखकर हंस पड़ेंगे

नई दिल्लीPublished: Dec 12, 2023 08:36:56 pm
सबसे बड़े ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म में से एक अमेजन पर स्कैम का एक और मामला सामने आया है। एक यूजर ने एक्स पर वीडियो जारी करते हुए दावा किया है कि उसने 20 हजार रुपए का एक सामान आर्डर दिया था लेकिन जब पार्सल आया तो कुछ और निकला और अब अमेजन अपनी गलती नहीं मान रहा।
आज के समय में सभी उम्र के लोग और खासकर युवा किसी दुकान में जाने के बजाय ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना पसंद करते हैं। इसके पीछे कई जायज कारण है जैसे इससे उनका समय बचता है, दुकानों पर होने वाली भीड़-भाड़ से बच जाते हैं, रिटर्न करने में भी ज्यादा माथापच्ची नहीं करना पड़ता है। सीधे और साफ लहजे में कहें तो जब से ऑनलाइन ऑर्डर की सुविधा लोगों के पास आई है, लोगों की जिंदगी पहले की तुलना में काफी आरामदायक हो गई है। लोग अपना समय ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर चीजों को देखने के लिए स्क्रॉल करते रहते हैं। यह बात तो सही है कि घर बैठे लोगों को हर वैरायटी का सामान कुछ क्लिक पर मिल जा रहा है लेकिन कभी-कभी यही ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स लोगों के मुसीबत भी बन जाता हैं। कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ है जिसने अमेज़न से अपने लिए 20 हजार रुपए का एक सामान ऑर्डर किया था।