Rajasthan
Man overspeeding motorcycle on beach falls down hard, watch video | बीच पर तेज़ स्पीड से मोटरसाइकिल चलाना पड़ा शख्स को भारी, पानी की लहरों के बीच धड़ाम से गिरा

जयपुरPublished: Nov 11, 2023 01:40:53 pm
Overspeeding Goes Wrong: ओवरस्पीडिंग बेहद ही खतरनाक होती है। अक्सर ही ओवरस्पीडिंग की वजह से एक्सीडेंट के मामले देखने को मिलते हैं और ऐसा ही एक और मामला एक बीच पर देखने को मिला।
Man overspeeding on beach
दुनियाभर में हर साल कार और मोटरसाइकिल एक्सीडेंट के कई मामला सामने आते हैं। इन एक्सीडेंट्स की अलग-अलग वजहें हो सकती हैं, पर सबसे बड़ी वजह होती है ओवरस्पीडिंग। इसका मतलब है बहुत ज़्यादा तेज़ व्हीकल चलाना। सोशल मीडिया के इस दौर में अकसर ही हमें कई तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं। इनमें इस तरह के वीडियो भी शामिल हैं जिनमें लोग ओवरस्पीडिंग करते हैं पर उनको इसका सबक मिल जाता है। ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला जिसमें एक बीच पर एक शख्स को मोटरसाइकिल पर ओवरस्पीडिंग करना भारी पड़ गया।