घर से 200 KM दूर पहुंचा शख्स, अचानक जीने लगा लग्जरी लाइफ, पुलिस ने पकड़ा, कहानी सुन रह गई दंग – Bharatpur man travel 200 KM suddenly start living Lavish life used to do Atm fraud at jaipur Police team raids got shocked crypto currency bizarre news

जयपुर. राजधानी जयपुर में मालवीय नगर थाना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी कर रुपये निकालने वाली गैंग के सरगना को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से कई बैंकों के 52 एटीएम कार्ड और 4000 रुपये बरामद किए. साथ में वारदात में इस्तेमाल की जाने वाली लग्जरी कार और नंबर प्लेट भी बरामद की है. मालवीय नगर थानाप्रभारी कमल नयन के मुताबिक अजीत कुमार ने दिल्ली के युवकों के साथ मिलकर गैंग बना रखी थी. ये लोग लग्जरी कार में बैठकर वारदात करने निकलते थे. बचने के लिए कार की नंबर प्लेट बदलकर रखते थे.
गैंग का सरगना अजीत कुमार भरतपुर में नदबई का रहने वाला है. जयपुर के रामनगरिया इलाके में किराए से रहता है. कई एटीएम में पहुंचकर रुपये निकालने वाली महिलाओं और बुजुर्ग व्यक्तियों के अलावा देहाती लोगों की मदद के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते थे. गैंग के लोग बैंक के आसपास भी ऐसे लोगों पर नजर रखते थे.
मालवीय नगर थानाप्रभारी कमल नयन ने बताया, ‘आरोपी का नाम अजित कुमार है जो कि भरतपुर के नदबई का रहने वाला है. आरोपी किराए के फ्लैट में रामनगरिया इलाके में रहता था. आरोपी के पास एक स्विफ्ट कार थी. आरोपी अपनी गैंग बनाए हुए थे. गैंग के तीन लड़के दिल्ली के रहने वाले हैं. सभी आरोपी कार में बैठकर वारदात को अंजाम देने जाते थे. लड़के पहले एटीएम के आसपास के इलाके की रेकी करते थे. फिर किसी महिला या बुजुर्ग की मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड बदल लेते थे. इससे पहले उसका पिन देख लेते थे. जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता तब तक आरोपी वहां से भाग जाते थे और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे.’
थानाप्रभारी कमल नयन ने यह भी बताया, ‘मुख्य आरोपी अजित कुमार का मुख्य अपराध क्षेत्र जवाहर नगर, जवाहर सर्किल, बजाज नगर और मालवीय नगर था. इन इलाकों के 7 एटीएम में करीब 30 से ज्यादा वारदातों क अंजाम दिया. अजीत के कब्जे से 52 एटीएम कार्ड और चार हजार रुपये बरामद हुए हैं. वारदात में प्रयुक्त लक्जरी कार और दो नंबर प्लेट बरामद की गई. पैसे अय्याशी में खर्च करते थे.’
Tags: Fraud case, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 18:38 IST