बस से जा रहा था शख्स, पुलिस ने पकड़ा, लेकर पहुंची थाने, हुआ ऐसा खेल, सस्पेंड हो गए 3 कांस्टेबल – Rajasthan man travelling in bus suddenly caught by pratapgarh Police SP banwari lal meena suspended 3 constables immediately

प्रतापगढ़. राजस्थान के प्रतापगढ़ में इन दिनों चंद पुलिसकर्मियों के कारनामों से पूरे विभाग की साख पर बट्टा लग रहा है. 10 दिन पहले अरनोद थानेदार 8 लाख रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा गया जिससे पूरे पुलिस महकमे पर उंगलियां उठने लगीं. अब कोतवाली थाने के तीन पुलिसकर्मियों ने जो कारनामा किया, उसके बाद एसपी ने तीनों को सस्पेंड कर दिया है. एक्टिंग एसपी बनवारी लाल मीणा ने बताया कि 31 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध बस में जा रहा है. इस पर कोतवाली थाने में तैनात कांस्टेबल महेंद्र, अमरचंद और प्रदुमन सिंह ने मिलकर जीरो माइल चौराहे पर बस को रुकवाया. संदिग्ध को अपने साथ लेकर थाने पर आ गए. इस दौरान उन्होंने ना तो रोजनामाचे में रिपोर्ट डलवाई और ना ही उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी.
तीनों ने इस संदिग्ध से थाने में 2 घंटे तक पूछताछ की और उसे छोड़ दिया. तस्करी से जुड़े इस मामले में जब पुलिस के सीनियर अधिकारियों को पता चला तो उनके कान खड़े हो गए. तुरंत मामले में एक्शन लेते हुए पुलिस के तीनों कांस्टेबल से पूछताछ की गई तो उन्होंने पहले तो अपनी करतूत पर पर्दा डालने की कोशिश की, लेकिन बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार कर लिया.
बड़े अरमान से वंदे भारत ट्रेन लेने कोटा गए थे लोको पायलट, ID दिखाई, ड्राइवर ने नहीं घुसने दिया इंजन में, और फिर
हालांकि इस मामले में सूत्र बता रहे हैं कि संदिग्ध व्यक्ति से एक मोटी रकम लेने के बाद उसे तीनों ने छोड़ दिया था. दरअसल जिस संदिग्ध को पकड़कर यह तीनों पुलिसकर्मी थाने लेकर आए थे, उसने एक तस्कर साथी को 90 हजार रुपयेका ट्रांजेक्शन अपने मोबाइल से किया था. उसके मोबाइल में रूपयों के लेनदेन की और भी जानकारी पुलिस को मिली.
संदिग्ध बस से तस्करों से मिलने जा रहा था, यही सूचना इन तीनों कांस्टेबल को मिल गई थी. कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक मीणा ने बताया कि इस हरकत के लिए तीनों को निलंबित कर दिया गया है. मामले की जांच डिप्टी एसपी हेरंभ जोशी को सौंपी गई है. गौरतलब है कि जिले के पुलिस विभाग में चल रही हरकतों पर अंकुश नहीं लगाने के कारण बीती 27 अगस्त को एसपी लक्ष्मण दास को एपीओ कर दिया गया था.
Tags: Pratapgarh news, Rajasthan news, Shocking news
FIRST PUBLISHED : September 3, 2024, 16:09 IST