National

हिमाचल के मंडी जिले को 30 नए डॉक्टर मिले, लेकिन कितनी पोस्ट हैं खाली? पूरी डिटेल जानिये  

Last Updated:November 25, 2025, 13:02 IST

Mandi News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में डॉक्टरों की 105 कमी है, हाल ही में 30 नए डॉक्टर तैनात हुए हैं और 30 पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर जल्द जुड़ेंगे. डा. दीपाली शर्मा ने सरकार का आभार जताया है. हाल ही में नेरचौक से डॉक्टरों की ट्रांसफर का मुद्दा गुंजा था. मंडी जिले को कितने नए डॉक्टर मिले और कितनी पोस्ट हैं खाली...पूरी डिटेल जानियेमंडी में डॉक्टरों की भारी कमी.

मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में 100 से अधिक डॉक्टरों की कमी है. हालांकि, जिले को हाल ही में 30 नए डॉक्टर मिले हैं और आने वाले समय में 30 पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टर मिलने जा रहे हैं. अभी जिला में डॉक्टरों के 105 खाली चल रहे हैं.

सीएमओ मंडी डा. दीपाली शर्मा ने बताया कि जिला में खाली चल रहे पदों की सूची प्रदेश सरकार को भेजी गई थी. हाल ही में 30 नए डॉक्टरों की तैनाती हुई है जिसमें से 26 ने ज्वाइन कर लिया है. जिला में मौजूदा समय में डॉक्टरों के 105 पद खाली चल रहे हैं और इन्हें भरने की प्रक्रिया भी जारी है. प्रदेश सरकार ने 30 नए पोस्ट ग्रेजुएट डॉक्टरों की तैनाती के अस्थाई आदेश जारी कर दिए हैं. यह सभी अपनी एमडी की परीक्षा के परिणाम के बाद यहां ज्वाइन करेंगे. इनके ज्वाइन होने के बाद जिला में चल रही डॉक्टरों की अधिकतर कमी को पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने इसके लिए प्रदेश सरकार का आभार भी जताया है.

डा. दीपाली शर्मा ने बताया कि जिला को मिले 30 नए डॉक्टरों को उन स्थानों पर तैनाती दी गई है जहां पर डॉक्टरों के पद पूरी तरह से खाली चल रहे थे. बहुत से पीएचसी और सीएचसी ऐसे थे जहां डॉक्टरों की कमी थी. उस कमी को काफी हद तक पूरा कर लिया गया है. भविष्य में भी यही प्रयास रहेगा कि नए डॉक्टरों को ऐसे स्थानों पर ही तैनाती दी जाए जहां उनकी बहुत ज्यादा जरूरत है ताकि लोगों को घर द्वार पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.

नैरचौक से बदले गए थे डॉक्टर

गौरतलब है कि हाल ही में नैरचौक मेडिकल कॉलेज से करीब 41 डॉक्टरों को एक साथ बदला गया था. इस पर भाजपा ने सवाल उठाए थे और सरकार पर मंडी जिले से भेदभाव का आरोप लगाया था.

Vinod Kumar Katwal

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently…और पढ़ें

Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently… और पढ़ें

Location :

Mandi,Mandi,Himachal Pradesh

First Published :

November 25, 2025, 12:58 IST

homehimachal-pradesh

मंडी जिले को कितने नए डॉक्टर मिले और कितनी पोस्ट हैं खाली…पूरी डिटेल जानिये

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj