Politics

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की 8 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | Congress released first list of 8 candidates for Goa assembly election

गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मढ़गांव से उम्मीदवार बनाया है।

नई दिल्ली

Published: December 16, 2021 11:39:46 pm

नई दिल्ली। अगले साल देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर सभी पार्टियों ने कमर कस ली है। पार्टियां राज्यों में चुनावी सभाएं कर रही हैं और साथ ही अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतार रही हैं। इसी क्रम में गोवा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने अपने 8 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। बता दें कि पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत को मढ़गांव से उम्मीदवार बनाया है। इस लिस्ट में बताया गया कि गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत मढ़गांव से मैदान में हैं। वहीं सुधीर कनोलकर को मापुसा से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।

Congress released first list of 8 candidates for Goa assembly election

Congress released first list of 8 candidates for Goa assembly election

टोनी रोड्रिग्स को तलेगाओ, राजेश वेरेनकर को पोंडा, संकल्प अमोनकर को मारमुगाओ, एलेक्सियो रेजिनाल्डो लौरेंको को करटोरिम, यूरी अलेमाओ को कुनकोलिम और एलटोन डी’कोस्टा को क्यूपेम से टिकट मिला है। अगले साल होना है मतदान
बता दें कि गोवा विधानसभा चुनाव में गोवा फॉरवर्ड पार्टी के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ेगी। गोवा में 40 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल फरवरी-मार्च में विधानसभा चुनाव होना है। जल्द ही चुनाव आयोग पांच राज्यों में होने वाले चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान करेगा। इसके बाद से पार्टियां पूरी दम-खम के साथ चुनावी तैयारियों में जुटने की योजना बना रही हैं।

अगर राज्य में 2017 विधानसभा चुनाव की बात करें तो कांग्रेस ने 40 सदस्यीय सदन में 17 सीटें जीती थीं। वहीं देश की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को 13 सीटें हासिल हुई थीं। इसके साथ ही एनसीपी ने एक सीट पर जीत हासिल हुई थी। निर्दलीय ने तीन सीटों पर जीत दर्ज की, इसके सीथ ही क्षेत्रीय पार्टियों जीएफपी और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी ने तीन-तीन सीटों पर कब्जा किया था

कांग्रेस को मिली थीं 17 सीटें
खास बात यह है कि 17 सीटें मिलने के बाद भी कांग्रेस राज्य में सरकार नहीं बना पाई। जबकि भाजपा ने क्षेत्रीय दलों जीएफपी और एमजीपी के साथ गठबंधन कर गोवा में अपनी सरकार बनाई। ये दूसरा मौका था जब बीजेपी ने मनोहर पर्रिकर के नेतृत्व में गोवा में सरकार बनाई थी।

यह भी पढ़ें: लड़कियों की शादी की उम्र 21 किए जाने पर सपा नेता अबू आजमी का बयान, कहा- गलत रास्ते पर जा सकती है बच्ची नतीजें बताएंगे जनता को किस पर है भरोसा
गौरतलब है कि इस बार गोवा में आम आदमी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस नए जोश के साथ चुनावी मैदान में हैं। फिलहाल दोनों पार्टियों ने अभी राज्य में होने वाले चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है। हालांकि सभी पार्टियों गोवा में बड़े-बड़े दावे कर रही हैं। अब देखना यह होगा कि जनता किस पर अपना भरोसा दिखाती है।
newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj