Mango farming: दौसा में इस बार आम की बंपर फसल की उम्मीद, किसानों के चेहरे खिले.

Last Updated:March 22, 2025, 08:00 IST
Dausa Mango Farming: दौसा में इस बार आम की बंपर फसल की उम्मीद से किसान खुश हैं. मौसम अनुकूल होने से पेड़ों पर भरपूर बगैर आया है. अप्रैल के अंत तक देसी कच्चे आम बाजार में मिलने लगेंगे.X
दौसा जिले में आम के पेड़ों में बगैर लगा हुआ
हाइलाइट्स
दौसा में आम की बंपर फसल की उम्मीद से किसान खुश हैं.अप्रैल के अंत तक देसी कच्चे आम बाजार में मिलेंगे.मौसम अनुकूल होने से पेड़ों पर भरपूर बगैर आया है.
दौसा. फलों के राजा आम की इस बार बंपर फसल होने की उम्मीद से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. गर्मी के आगमन के साथ ही जिले में देसी और अन्य प्रजातियों के आम के पेड़ों पर भरपूर फल आ गए हैं. आम से लदे पेड़ों को देखकर किसान खुश हैं और इस बार मोटे मुनाफे की उम्मीद कर रहे हैं. जिलेभर में जहां-जहां आम के पेड़ हैं, वहां दूर से ही इन पर लगे बगैर की सुंदरता नजर आ रही है. किसानों का कहना है कि इस बार आम के पेड़ों में भारी मात्रा में बगैर आया है, जिससे अच्छी पैदावार की संभावनाएं प्रबल हो गई है.
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, इस बार आम की फसल के लिए मौसम पूरी तरह अनुकूल बना हुआ है. अब तक अधिक गर्मी का प्रकोप नहीं पड़ा है, जिससे आम के पेड़ों पर बगैर अच्छी तरह चिपका हुआ है और गिरने की संभावना कम है. सिकराय सहायक कृषि अधिकारी अशोक मीणा ने बताया कि बीते दिनों जिले में हुई अच्छी बारिश के चलते आम के पेड़ों में नमी बनी हुई है. इसका सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि बगैर इस बार ज्यादा समय तक पेड़ों पर टिका हुआ है, जिससे किसानों को अच्छी फसल मिलने की उम्मीद बढ़ गई है. इस बार आम की पैदावार पिछले वर्षों की तुलना में ज्यादा होगी. किसानों को सलाह दी जा रही है कि वे फसल प्रबंधन पर विशेष ध्यान दें ताकि उत्पादन और गुणवत्ता दोनों बेहतर हो सके.
बाजारों में जल्द पहुंचेगा देसी कच्चा आमअगर मौसम अनुकूल बना रहा, तो अप्रैल के अंत तक बाजारों में देसी कच्चे आम मिलने शुरू हो जाएंगे. पिछले साल आम की पैदावार कम होने और कीमतें अधिक रहने के कारण उपभोक्ताओं को महंगा आम खरीदना पड़ा था. लेकिन इस बार अच्छी पैदावार की संभावना को देखते हुए किसान भी खुश हैं और आम प्रेमी भी. किसानों का कहना है कि अबकी बार आम के पेड़ों में जो बगैर लगा हुआ है वह काफी अच्छा पिछले वर्षों से है.
दूर से ही नजर आ रहे आम के पेड़ पर लगे बगैरदौसा जिले भर में जहां-जहां आम के पेड़ लगे हुए हैं, वहां उनकी सुंदरता देखते ही बन रही हैं. आम के बागान दूर से ही अपनी हरियाली और बौर से भरे होने की वजह से आकर्षण का केंद्र बन गए हैं. किसानों का कहना है कि इस बार पेड़ों में बगैर न सिर्फ ज्यादा मात्रा में आए हैं, बल्कि वे मजबूत भी हैं, जिससे अच्छी फसल मिलने की संभावना है. आम के पेड़ों के मालिक भी इस बार बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं, क्योंकि उनकी मेहनत रंग लाती दिख रही है. उनका मानना है कि यदि मौसम इसी तरह बना रहा, तो आम की यह फसल उन्हें अच्छा आर्थिक लाभ दे सकती है.
अबकी बार अच्छे आम आने की उम्मीदकिसानों के लिए आम की खेती इस बार एक वरदान साबित हो सकती है. बीते साल जहां कई किसानों को आम की कम पैदावार के चलते आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा था, वहीं इस बार उन्हें अच्छी आमदनी होने की उम्मीद है. जिले में देसी आम के अलावा कम मात्रा में ही लंगड़ा, दशहरी, चौसा, सफेदा और केसर जैसी विभिन्न प्रजातियों की खेती की जा रही है. विशेषज्ञों का कहना है कि आम के उत्पादन की तीन अवस्थाएं–फूल, दाना और टिकोरा होती हैं और इस बार इन सभी चरणों में परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई है. अगर सब कुछ सही रहा, तो दौसा जिले के आम इस बार बाजारों में छाए रहेंगे.
Location :
Dausa,Dausa,Rajasthan
First Published :
March 22, 2025, 08:00 IST
homeagriculture
आम के पेड़ों को देखकर खिल उठे किसानों के चेहरे, इस बार बंपर पैदावार की उम्मीद