Singer Lucky Ali Sought Justice On Kanhaiyalal Murder Udaipur Case | ‘हत्यारों पर भी मुस्लिम सजा थोंपे’, कन्हैयालाल की हत्या पर सिंगर Lucky Ali ने मांगा ऐसा इंसाफ

दिन दहाड़े हुई कन्हैया लाल की निर्मम हत्या ने सभी को सकते में डाल दिया है. इसी बीच बॉलीवुड सिंगर लकी अली (Lucky Ali) ने भी इस मामले पर अपनी बात रखते हुए कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की मांग की है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है.
बीजेपी के कद्दावर नेता Devendra Fadnavis की पत्नी Amruta Fadnavis बॉलीवुड में मचा चुकी हैं धमाल
पोस्ट में लकी अली ने लिखा है कि ‘एक शख्स की हत्या पूरी मानवता की हत्या करने के समान है. प्लीज उन पर मुस्लिम सजा थोंपे. ठीक उसी तरह से जैसे उन्होंने इस्लाम के नाम पर गुनाह किया है’. वहीं उनके इस पोस्ट पर काफी लोनों ने अपने रिएक्शन दिए हैं, जिसके बाद हर कोई कन्हैया लाल के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहा है.
बता दें कि लकी अली के अलावा कंगना रनौत, गौहर खान, रणवीर शौरी, अनुपम खेर, देवोलीना भट्टाचार्जी, स्वरा भास्कर, केआरके समेत कई सेलेब्स ने अपनी बात रखी हैं और अपने गुस्सा जाहिर किया है. सभी सेलेब्स ने धर्म के नाम पर की गई इस हत्या की आलोचना की है.
‘मैं Akshay Kumar के साथ काम नहीं कर सकता’, Shah Rukh Khan की ये बात सुन हैरान रह जाएंगे फैंस