Manipur Violence 7 policemen suspended in arms robbery case internet shut down in Churachandpur | Manipur Violence: हथियार लूट मामले में 7 पुलिसकर्मी निलंबित, चुराचांदपुर में इंटरनेट बंद

नई दिल्लीPublished: Feb 17, 2024 08:53:52 am
मणिपुर में हथियार और गोला-बारूद लूटने के बाद ड्यूटी में लापरवाही के लिए मणिपुर राइफल्स के सात जवानों को निलंबित कर दिया गया।
इंफाल पूर्वी जिले में 5वीं बटालियन मणिपुर राइफल्स शिविर से मंगलवार को भीड़ द्वारा हथियार और गोला-बारूद लूटने के बाद ड्यूटी में लापरवाही के लिए मणिपुर राइफल्स के सात जवानों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी साझा की। अधिकारी ने निलंबन आदेश का हवाला देते हुए कहा कि 5वीं बटालियन मणिपुर राइफल्स शस्त्रागार से हथियार और गोला-बारूद लूटे जाने के बाद सात कर्मियों को “कर्तव्यों के प्रति गंभीर लापरवाही” के कारण निलंबित कर दिया गया और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मणिपुर सरकार ने शुक्रवार को जिले में पांच दिनों के लिए इंटरनेट सेवाओं को निलंबित करने का आदेश दिया।