Manisha Koirala childhood photos viral on social media actress was love with Nana Patekar | नाना पाटेकर के प्यार में दीवानी थी तस्वीर में दिख रही ये एक्ट्रेस, क्या आपने पहचाना?

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें एक छोटी सी बच्ची खुले बालों में बैठी है। मासूम सी दिख रही ये बच्ची 90 में फैंस के दिलों पर राज कर चुकी है। जिसने कई हिट फिल्में दी हैं और तो और ये बच्ची एक समय पर दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) की दीवानी थी। इतना ही नहीं खुद नाना पाटेकर भी इनके प्यार में पड़ गए। दोनों के प्यार ने उस दौर में काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि समय के साथ दोनों का रिश्ता टूट गया। बता दें कि ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि मनीषा कोईराला (Manisha Koirala) हैं।

हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया ने हाथ में हाथ डालकर सूफी नाइट फंक्शन में ली ग्रैंड एंट्री
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। नाना पाटेकर (Nana Patekar) के साथ भी वह कुछ फिल्मों में दिखीं। कहा जाता है कि फिल्म में काम करने के दौरान दोनों को प्यार हो गया था। हालांकि नाना पहले से शादीशुदा थे और उनका एक बेटा था। वह उम्र मे मनीषा से 20 साल बड़े भी थे। नाना मनीषा को लेकर काफी पजेसिव थे, लेकिन शादी नहीं कर सकते थे। उस दौर में दोनों के अफेयर के खूब चर्चें थे। बाद में दोनों अलग हो गए और मनीषा कोइराला ने सालों बाद नेपाली बिजनेसमैंन सम्राट दहाल से 19 जून 2010 को शादी की। यह शादी ज्यादा दिन नहीं टिक सकी, और 2012 में इस कपल ने तलाक ले लिया।