मनमोहन सिंह की कहानी पूरी तरह से नहीं बताई गई, पी चिदंबरम हुए भावुक, बोले- उन्होंने गरीबों को कभी नहीं भुलाया
हाइलाइट्स
मनमोहन सिंह का 92 वर्ष की आयु में निधन.चिदंबरम बोले, सिंह की नीतियां गरीबों के प्रति समर्पित थीं.चिदंबरम ने कहा, 1991-2014 भारत के लिए स्वर्णिम अध्याय.
नई दिल्ली. पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी कहानी पूरी तरह से नहीं बताई गई. उन्होंने कहा कि “1991 से 2014 तक का समय भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय होगा.” मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार में मंत्री वित्त मंत्री रहे चिदंबरम ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह के बारे में बोलना मेरे लिए एक गहरा भावुक क्षण है.”
मनमोहन सिंह, जो अपने लंबे और प्रतिष्ठित करियर में आरबीआई गवर्नर और मुख्य आर्थिक सलाहकार भी रहे, का गुरुवार को उम्र से संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं के कारण दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया. वह 92 वर्ष के थे. केंद्र सरकार ने बृहस्पतिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर सात दिन का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है.
चिदंबरम जो कि अब राज्यसभा सदस्य हैं, ने कहा, “डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन और कार्य और 1991 से 2014 तक का समय भारत के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय होगा. मैंने उनके साथ कई वर्षों तक करीबी से काम किया. मैंने डॉ. सिंह से अधिक विनम्र और आत्मविस्मृत शख्स नहीं देखा. उन्होंने अपनी विद्वता को हल्के में लिया और कभी भी अपने ऐतिहासिक उपलब्धियों का श्रेय नहीं लिया.”
मनमोहन सिंह, जो तत्कालीन प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव (1991-1996) के तहत वित्त मंत्री थे, 1991 में आर्थिक सुधारों के वास्तुकार और जन्मदाता थे, जिन्होंने भारत को दिवालियापन के कगार से खींचा और आर्थिक उदारीकरण के युग की शुरुआत की, जिसे व्यापक रूप से भारत की आर्थिक दिशा को बदलने वाला माना जाता है. चिदंबरम ने कहा, “डॉ. सिंह के वित्त मंत्री बनने के बाद भारत की कहानी बदल गई. और आज का मध्यम वर्ग उनकी नीतियों का परिणाम है, जब वे वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री थे.”
उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री की नीतियां उदार और प्रगतिशील थीं, लेकिन उन्होंने “गरीबों को कभी नहीं भुलाया.” पूर्व प्रधानमंत्री की “गरीबों के प्रति अद्वितीय प्रतिबद्धता” के उदाहरण देते हुए, पी चिदंबरम ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा), जो ग्रामीण रोजगार की गारंटी देता है, और सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के पुनर्गठन का विशेष रूप से उल्लेख किया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, “अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने गरीबों के प्रति गहरी सहानुभूति दिखाई. उन्होंने इस तथ्य को नहीं छिपाया कि भारत में कई करोड़ लोग गरीब हैं और हमें याद दिलाया कि सरकार की नीतियां गरीबों के पक्ष में होनी चाहिए. उनकी सहानुभूति के उदाहरण हैं मनरेगा, पीडीएस का पुनर्गठन और मिड-डे मील योजना का विस्तार.” चिदंबरम ने कहा, “उनकी कहानी पूरी तरह से नहीं बताई गई है. उनकी उपलब्धियों को पूरी तरह से दर्ज नहीं किया गया है. मुझे यकीन है कि जब हम डॉ. सिंह के 23 साल के सक्रिय राजनीति के समय को पीछे मुड़कर देखेंगे, तो हम उनके असली योगदान को समझ पाएंगे.”
Tags: Manmohan singh, P Chidambaram
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 01:05 IST