मानसी घोष ने जीती ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी, 1 कार सहित मिला इतने लाख का नकद इनाम

Last Updated:April 07, 2025, 00:03 IST
Indian Idol season 15 Winner: इंडियन आइडल सीजन 15 के ग्रैंड फिनाले में मानसी घोष ने जीत हासिल की. उन्हें ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये और नई कार मिली.
मानसी घोष ने इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी जीती.
हाइलाइट्स
मानसी घोष ने इंडियन आइडल 15 की ट्रॉफी जीती.मानसी को 25 लाख रुपये और नई कार मिली.मानसी के गानों ने लाखों श्रोताओं का दिल जीता.
नई दिल्ली: मानसी घोष ने सभी फाइनालिस्ट को पछाड़ते हुए इंडियन आइडल सीजन 15 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. उन्होंने ग्रैंड फिनाले में जीत हासिल की है. मानसी ने एक नई कार और 25 लाख रुपये का नकद इनाम जीता. उनकी लगातार अच्छा परफॉर्म और गाने में इमोशंस की गहराई ने लाखों श्रोताओं का दिल जीता. उन्होंने संगीत की दुनिया में अपनी खास जगह बना ली है.
First Published :
April 07, 2025, 00:03 IST
homeentertainment
मानसी घोष ने जीती ‘इंडियन आइडल 15’ की ट्रॉफी, 1 कार सहित मिला इत लाख का नकद इन