Entertainment
‘मंत्र पढ़ दूं…’ श्रेया घोषाल ने की फैन की मदद, कॉन्सर्ट के बीच गर्लफ्रेंड से करवाई सगाई, गाना गाकर जीता दिल

नई दिल्ली: सिंगर श्रेया घोषाल शनिवार 19 अक्टूबर को कोलकाता में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में जब गा रही थीं, तब एक फैन ने इस दिन को अपने लिए और खास बनाने का फैसला किया. हजारों दर्शकों के बीच मौजूद एक लड़के ने अपनी दोस्त को शादी के लिए प्रपोज किया. सिंगर ने अपने बर्ताव से सबका दिल जीता, तो कपल ने सबको हैरान किया.
श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट के बीच एक लड़का पहले उठा और श्रेया से पूछा कि क्या वह वहां अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर सकता है. सिंगर पहले से ही मुस्कुरा रही थीं. उन्होंने पहले लड़के को अपने बारे में बताने के लिए कहा और फिर उसे आगे बढ़ने और सही तरीके से प्रपोज करने की सलाह दी. कपल के साथ श्रेया घोषाल का वीडियो वायरल हो रहा है.
— Oindrila (@pehlanasha) October 20, 2024