SMS Hospital: Patients will no longer wander for reference facilities | सवाई मानसिंह अस्पताल में रोगियों को अब रेफरेंस सुविधा के लिए नहीं पड़ेगा भटकना

जयपुरPublished: Jan 14, 2024 11:50:51 am
रेफरेंस सुविधा को तीन दिन में ऑनलाइन करने के निर्देश, बायोमैट्रिक सिस्टम शीघ्र शुरू करने को कहा
सवाई मानसिंह अस्पताल
जयपुर. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंची और अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। अतिरिक्त मुख्य सचिव ने कहा कि रोगियों और उनके परिजनों को रेफरेंस के लिए सवाई मानसिंह अस्पताल आना पड़ता है। आमतौर पर इसके लिए उन्हें अस्पताल के विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इससे न केवल उन्हें परेशानी होती है बल्कि उपचार में भी देरी होती है। उन्होंने रेफरेंस सुविधा को तीन दिन में ऑनलाइन करने के निर्देश दिए ताकि रोगी और उनके परिजन को परेशानी से मुक्ति मिले। उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल की व्यवस्थाएं रोगी केंद्रित हों। यह ध्यान रखा जाए कि मरीज और उनके परिजन को जांच, दवा, उपचार सहित अन्य सुविधाओं को लेकर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने अस्पताल में चिकित्सकों, पैरामेडिकल और अन्य स्टाफ के लिए बायोमैट्रिक सिस्टम शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए।