कातिल हसीनाओं के हुस्न के जाल में फंसे कई धन्ना सेठ, वीडियो सामने आए तो रह गए सन्न, भागकर पहुंचे पुलिस के पास

राजसमंद. कोई अनजान महिला या लड़की अगर आपसे मेल मुलाकात बढ़ा रही है तो अलर्ट हो जाइए. आप किसी बड़ी मुसिबत में फंस सकते हैं. हो सकता है वह महिला या लड़की आप पर रुपये ऐंठने के लिए आप पर डोरे डाल रही हो. आप उसकी चिकनी चुपड़ी बातों में आकर मौज मस्ती के मूड आ जाते हैं और बाद में उसी मौज मस्ती का आपका वीडियो सामने आ सकता है. राजसमंद जिले की कांकरोली थाना पुलिस ने एक ऐसे ही संगठित हनी ट्रैप गिरोह का भंडाफोड़ किया है.
पुलिस ने इस गिरोह के खिलाफ दर्ज दो अलग-अलग मामलों में यह कार्रवाई की है. पुलिस ने गिरोह की मुख्य सरगना समेत तीन महिलाओं और चार पुरुषों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह पहले पैसे वाला शिकार तलाशता है. उसके बाद उससे दोस्ती करता है. फिर मेल मुलाकात कर उसका वीडियो बनाते हैं. फिर अपना असली रंग दिखाता है. यह गिरोह अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है. दो पीड़ित उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा चुके हैं.
व्यापारी से मांगे थे पांच लाख रुपयेकांकरोली थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढ़ा ने बताया कि 30 दिसंबर को एक स्थानीय व्यापारी ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसे ब्लैकमेल कर बड़ी रकम वसूलने की कोशिश की जा रही है. व्यापारी के अनुसार मुलाकात के दौरान महिला और उसके साथियों ने एक झूठा केस दर्ज कराने और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उससे 5 लाख रुपये की मांग की. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. उसके बाद पुलिस टीम ने गिरोह की मुख्य सरगना जन्नत बानू उर्फ तमन्ना, सुनिता उर्फ शालिनी लक्षकार और अफसाना खां को किया गिरफ्तार कर लिया है. उनके साथ ही गिरोह के सदस्य श्रवण गुर्जर पुलिस ने दबोचा है. गिरोह के तीन अन्य आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.
मेल मुलाकात के दौरान बनाते हैं वीडियोपुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला कि ये लोग क्षेत्र के कई व्यापारियों और पैसे वाले अन्य व्यक्तियों को इसी तरह फंसाकर ब्लैकमेल करते थे. वहीं एक अन्य व्यापारी ने भी हनीट्रैप में फंसाने की रिपोर्ट थाने पर दर्ज करवाई थी. पुलिस के मुताबिक गिरोह का तरीका काफी प्लानंड है. ये लोग पहले किसी व्यक्ति को निशाना बनाते हैं. फिर उससे दोस्ती करते हैं. बाद में मुलाकात के दौरान गलत वीडियो बनाकर उस पर झूठे आरोप लगाकर पैसे वसूलते हैं. गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस ने उनके पास से कई आपत्तिजनक दस्तावेज और मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
FIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 07:07 IST