आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में सितारों की सजी महफिल, करण जौहर समेत कई स्टार्स हुए शामिल
नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारे दिवाली के जश्न में डूबे हुए हैं. कई फिल्मी सितारे दीपावली पार्टियां होस्ट कर रहे हैं, जिनमें तमाम सितारे शिरकत कर रहे हैं. आयुष्मान खुराना की दिवाली पार्टी में सान्या मल्होत्रा, भूमि पेडनेकर, सोनाली बेंद्रे, अंगद बेदी, सुरवीन चावला और नुसरत भरुचा जश्न में डूबे नजर आए. आयुष्मान ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ‘दम लगा के हईशा’ की कोस्टार भूमि के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. भूमि ने हल्के भूरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आयुष्मान काले रंग की इंडियन ड्रेस में दिख रहे थे.
आयुष्मान, पत्नी ताहिरा और फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की कोस्टार नुसरत के साथ भी दिखे. आयुष्मान ने अमर कौशिक द्वारा निर्देशित अपनी अगली फिल्म पर काम करना शुरू कर दिया है. हिमाचल प्रदेश में शूट की जा रही इस फिल्म में सारा अली खान भी हैं और यह एक ‘डिटेक्टिव कॉमेडी’ है. सारा ने 25 अक्टूबर को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कई तस्वीरें शेयर की थीं. पहली तस्वीर में वे निर्देशक और एक्टर के साथ पोज देती हुई दिखी थीं.
(फोटो साभार: IANS)
आयुष्मान को आखिरी बार 2023 की कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में देखा गया था, जो 2019 की ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल थी. फिल्म में अनन्या पांडे, परेश रावल, अन्नू कपूर, राजपाल यादव, विजय राज, असरानी, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और सीमा पाहवा भी थे. यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो महिला का गेटअप लेता है और महिला की आवाज में पुरुषों से रोमांटिक बातें करता है. आयुष्मान का ये अंदाज लोगों को बहुत पसंद भी आया था. बता दें कि आयुष्मान हिन्दी फिल्मों के ऐसे कलाकारों में से एक हैं जिन्हें मुश्किल रोल निभाने में महारत हासिल है. उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में ऐसे अनोखे रोल निभाए हैं, जिन्हें निभाने से फिल्मी सितारे बचते हैं. आयुष्मान का यही अंदाज उन्हें बाकियों से अलग करता है.
Tags: Ayushmann Khurrana, Diwali
FIRST PUBLISHED : October 26, 2024, 20:10 IST