Map shows Alberta wildfire smoke now blankets most of Canada | कनाडाई प्रांत अल्बर्टा के जंगलों की आग का धुआं पहुंचा अमरीका तक
जयपुरPublished: May 13, 2023 06:57:43 pm
कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में लगी जंगल की आग का धुआं इसके पूर्वी भाग क्यूबेक और ओंटारियो में अमरीका की सीमा तक पहुंच गया है। अमरीकी एजेंसी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) की ओर से ली गई तस्वीरों में इसकी पुष्टि हुई है।
कनाडाई प्रांत अल्बर्टा के जंगलों की आग का धुआं पहुंचा अमरीका तक
टोरंटो। कनाडा के अल्बर्टा प्रांत में लगी जंगल की आग का धुआं इसके पूर्वी भाग क्यूबेक और ओंटारियो में अमरीका की सीमा तक पहुंच गया है। अमरीकी एजेंसी नेशनल ओशनिक एंड एटमॉस्फेरिक एडमिनिस्ट्रेशन (एनओएए) की ओर से ली गई तस्वीरों में इसकी पुष्टि हुई है। अलबर्टा में गुरुवार को 75 स्थानों पर जंगल की आग लगी हुई थी और इनमें से 23 जगहों पर स्थिति नियंत्रण से बाहर थी। आमतौर पर इस क्षेत्र में मई की शुरुआत में जंगलों की आग सामान्य घटना होती है लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि इस स्तर की घटनाएं असामान्य हैं। आने वाले दिनों में जब तापमान में वृद्धि होगी तो उससे जंगल में आग की घटनाएं और भी बढ़ेगी।