जैसलमेर में बाजार बंद, डीजे पर रोक, पूरी रात रहेगा ब्लैक आउट | – News in Hindi

जैसलमेर. जैसलमेर जिला प्रशासन भारत-पाकिस्तन के बीच जारी तनाव के बीच नई गाइडलाइन जारी की है. पूरे जिले के बाजार शाम 5 बजे से बंद हो जाएंगे. जिले में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक पूर्णतया ब्लैक आउट रहेगा. इस दौरान सभी प्रकार की लाइट बंद रखी जाएंगी. साथ ही दुपहिया-तिपहिया एवं चार पहिया वाहन समेत सभी प्रकार के वाहनों से होने वाला आवागमन पूर्णतया बैन रहेगा. डिफेंस एरिया के 5 किलोमीटर की परिधि के दायरें में आवागमन भी वर्जित रहेगा. अवांछनीय रूप से कोई भी व्यक्ति घूमता हुआ नजर आएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. रामगढ़-तनोट रोड पर दोपहर 3 बजे से आवागमन बंद है.
जैसलमेर जिले में आयोजित होने वाले सभी प्रकार के आयोजनों पर रोक लगा दी है. जिला कलेक्टर प्रताप सिंह ने एक आदेश जारी किया है. जैसलमेर जिले के भारत पाक-सीमा बॉर्डर स्थित होने से ताजा हालात को ध्यान रखते हुए आमजन की सुरक्षा-जनहित को सर्वोपरि रखते हुए कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. जिले में आयोजित होने वाले सभी मेलें, जुलुस, धार्मिक शोभायात्रा, रैली, प्रदर्शनी, सार्वजनिक आयोजनों पर रोक लगा दी है.
प्रशासन की अपील है कि कोई भी व्यक्ति सांप्रदायिक सद्भावना को ठेस पहुंचाने वाले और उत्तेजनात्मक नारे नहीं लगाएगा. नहीं ऐसा कोई भाषण देगा. न ही ऐसे किसी पैंम्प्लेट या न ही पोस्टर छपवाएगा. न ही वितरण करेगा. आदेश के तहत कोई भी व्यक्ति या संस्था इन्टरनेट तथा सोशल मिडिया के माध्यम से किसी भी प्रकार का धार्मिक उन्माद नहीं फैलाएगा. जातिगत द्वेष या दुष्प्रचार नहीं करेंगा. वर्तमान हालात को देखते हुए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा. निर्देशों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. जैसलमेर जिले के कोचिंग सेंटर्स, लाइब्रेरी-छात्रावास में आगामी आदेश तक बंद रहेगें.