इरफान खान के बेटे बाबिल ने एक्टिंग में रखा कदम, पिता की लीगेसी बढ़ाने का संकल्प

Last Updated:April 11, 2025, 17:03 IST
Babil Khan on Irrfan Khan: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान आज भी अपने पिता को बहुत मिस करते हैं. हाल ही में उन्होंने अपने पिता को लेकर ऐसा बयान दिया है कि जिससे साफ होता है कि वह पिता की व…और पढ़ें
पिता को याद कर भावुक हुए बाबिल खान
हाइलाइट्स
बाबिल खान ने पिता इरफान को याद कर भावुक बयान दिया.बाबिल ने कहा, पिता होते तो शायद एक्टर नहीं बनते.बाबिल ने 2023 में फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ से डेब्यू किया.
नई दिल्ली. इरफान खान सिर्फ एक बेहतरीन अभिनेता ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी थे, जिनकी अदाकारी ने पूरी दुनिया को प्रभावित किया. अब उनके बेटे ने भी भी एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है. अब बाबिल का एक बयान सामने आया है जो एक तरह से ये भी दिखाता है कि उनके लिए एक्टर बनने का रास्ता उनके पिता की विरासत से जुड़ा हुआ है.
टैलेंटेड अभिनेता इरफान खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक थे. उनके निभाए कई किरदार आज भी लोगों के जहन में बसे हैं. अपने करियर में उन्होंने ज्यादातर सक्सेसफुल फिल्में दी हैं. अब उनके बेटे बाबिल खान भी फिल्मों में अपना नाम बनाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं. हाल ही में बाबिल ने इरफान संग अपने जज्बात जाहिर किए हैं. उनका ये बयान उनके दिल में बसे प्यार, आदर और गहरे लगाव को दर्शाता है.
1989 की फिल्म, बिना रिलीज ही कर गई थी बंपर कमाई, महज गानों ने ही कूट डाले थे करोड़ों, आज भी नहीं उतरा खुमार
अब बाबिल ने इरफान की लीगेसी को आगे बढ़ाने पर बात की हैबाबिल ने एंटरटेनमेंट टाइम्स को दिए इंटरव्यू बताया, ‘अगर मैं उन्हें ला सकता वो मेरे साथ होते तो शायद मैं आज एक्टर नहीं बनता. मेरे पास जो भी समय होता मैं उनके साथ बिताता. वह अपने यंग वर्जन को क्या सलाह देना चाहेंगे उन्होंने कहा कि कभी ‘फिफा मत खेलना. बाबा के साथ कुछ सीन करना, मुझे यह करना चाहिए था.’
पिता को याद कर हुए भावुकबाबिल आज ना सिर्फ इरफान खान की छवि बनकर उनका नाम रोशन कर रहे हैं और फैंस का दिल जीत रहे हैं, बल्कि वह उनकी विरासत को भी सम्मान के साथ आगे ले जा रहे हैं. अपनी बातचीत में उन्होंने कहा, मेरे लिए जो लीगेसी है अपने खुद के दम पर अपना बेस्ट देकर इसे आगे लेकर जाऊं, ऐसा काम करूं कि लोगों का दिल जीत सकूं. उनका प्यार पा सकूं. उसके लिए जरूरी नहीं कि मैं एक्टर बनकर ही उनका दिल जीतूं. लेकिन अगर मैं खुद की तरह नहीं और उनकी तरह बनकर लोगों को एंटरटेन करूं तो इससे लीगेसी खराब हो जाएगी.’
बता दें कि बाबिल ने साल 2023 में फिल्म फ्राइडे नाइट प्लान और सीरीज द रेलवे मैन से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब जल्द ही वह लॉगआउट में नजर आने वाले हैं. फैंस उन्हें प्यार दे रहे हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 11, 2025, 17:03 IST
homeentertainment
‘पिता को खोकर स्टारडम नहीं चाहिए था अगर…’, पिता को लेकर छलका बाबिल का दर्द