World

लड़कियों की बल्ले-बल्ले! गांव के लड़के से करो शादी, ले जाओ लाखों रुपये, कौन दे रहा इतना पैसा?

Japan Offering Girls to Marry Rural Area Boys: जापान की जन्मदर में कम हो रही है और बढ़ते उम्र वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है. चिंतित सरकार देश की जनसंख्या बढ़ाने के लिए कई तरह के लुभावने नियम लेकर आ रही है. अब जपान की सरकार लड़कियों को शादी करने के लिए 6 लाख येन (3.52 लाख रुपये) का ऑफर दे रही है. सरकार यह ऑफर टोक्यो के 23 नगर शहरों के लिए लाई है.

दरअसल, जापान में प्रजनन दर काफी नीचे चला गया है. साल 2023 में जापान की कुल प्रजनन दर 1.20 रही. वहीं, लोग शादी करने से कतरा रहे हैं और लोगों का शहरों में पलायन हो रहा है. देश के सैंकड़ों गांव खाली पड़े हुए हैं. आपने अकीया हाउस का नाम सुना होगा. आपको बता दें कि जापान में लगभग 90 लाख घर खाली पड़े हुए हैं, इनको ही अकीया हाउस कहा जाता है.

गांव के लड़कों से करो शादीअब जापान की सरकार शादी और प्रजनन दर बढ़ाने के नई रणनीति लेकर आई है. इसमें सरकार योग्य महिलाओं के लिए ट्रैवल एक्सपेंस और शादी एक्सपेंस दे रही है. इसका उद्देश्य लड़कियों को न केवल शादी के लिए प्रोत्साहित करना है बल्कि गांव में जनसंख्या को बढ़ाना है. सरकार 23 नगर परिषद की लड़कियों गांव के लड़कों से शादी के लिए पैसे दे रही है.

विपक्ष की आलोचनाइस योजना को विपक्षी दलों की ओर से कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसके कारण इसे वापस ले लिया गया. आलोचकों का कहना है कि इसे दबावपूर्ण या समस्याग्रस्त माना जा सकता है. इससे लैंगिक समानता और महिलाओं की स्वायत्तता पर काफी प्रभाव पड़ेगा. साथ ही उनके आइडेंटिटी पर भी प्रभाव पड़ेगा.

जापान ने क्यों लिया ऐसा फैसलाजापान सरकार की यह कदम एक ऐसे प्रवृत्ति को दर्शाता है, जहां घटती जन्मदर और बढ़ती उम्र की आबादी वाले देश विवाह और पारिवारिक जीवन को बढ़ावा देने के लिए वित्तीय प्रोत्साहन वाली योजना अपना रहे हैं. हालांकि, ऐसी योजनाएं पारंपरिक मूल्यों को आधुनिक सामाजिक आवश्यकताओं के साथ संतुलित करने के संघर्ष को दर्शाती हैं. सरकारें संभावित आलोचनाओं और नैतिक चिंताओं को दूर करते हुए जनसांख्यिकीय बदलाव लाने की कोशिश करती है.

Tags: Bride groom, Japan

FIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:11 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj