Massive fire in cardboard warehouse | गत्ता गोदाम में भीषण आग, 40 दमकलों ने पाया आग पर काबू
हरमाड़ा थाना इलाके का मामला, आसमान में छाया धुएं का गुबार, सुबह फिर धधकी आग
जयपुर
Published: April 17, 2022 11:56:50 am
जयपुर. हरमाड़ा थाना इलाके में एक गत्ता गोदाम में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। आग से गोदाम में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची चालीस दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है पुलिस का मानना है कि आग सभवत: शार्ट सर्किट से लगी हैं।
पुलिस के मुताबिक विश्वकर्मा रोड नंबर-14 पर जयपुर-सीकर हाईवे पर गत्ते का गोदाम है। शनिवार देर रात गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। फैक्ट्री से धुएं का गुबारा उठता हुआ देख किसी ने फायर बिग्रेड की इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की चालीस दमकलों ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस आग लगने के कारणों की जांच कर रही हैं।

40 दमकलों ने पाया आग पर काबू
रुक रुक कर धधकता रहा गोदाम
पुलिस ने बताया कि देर रात तक दमकलकर्मी आग को बुझाने में लगे रहे। गत्ता होने की वजह से आग बार-बार धधक रही थी। आग की लपटें एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दे रही थी। रात को पूरा आसमान धुएं के गुबार में छाया रहा। दमकल कर्मचारियों को आग बुझाने में भी काफी परेशानी हो रही थी। किसी तरह आग को दमकलकर्मी बुझा पाए थे, सुबह फिर दुबारा गोदाम में आग धधकने लगी। दमकल की गाडिय़ों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
अगली खबर