Rajasthan

JNU से मास्टर डिग्री, UGC NET क्वालीफाई, फिर क्रैक किया UPSC, आखिर अब क्यों सुर्खियों में बने हैं यह IAS

IAS Story: अक्सर देखा गया है कि आईएएस अधिकारी अपने कामों या कारनामों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. लेकिन इस बार एक IAS ऑफिसर अपनी पोस्टिंग की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. केरल कैडर के आईएएस अधिकारी प्रणबज्योति नाथ (IAS Pranabjyoti Nath) को राज्य सरकार के निर्देश के तहत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) के रूप में पदभार ग्रहण किया. इसके बाद अजीब स्थिति यह है कि केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने उसी दिन नाथ को नाल्को के चीफ विजिलेंस ऑफिसर अधिकारी के रूप में नियुक्त करने का आदेश जारी किया गया.

सूत्रों के मुताबिक यह आदेश केरल सरकार द्वारा अपलोड किए गए आदेश के तुरंत बाद जारी किया गया. डीओपीटी के आदेश में बताया गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नाथ को भुवनेश्वर में नाल्को के सीवीओ के रूप में तीन साल की अवधि के लिए नियुक्ति की स्वीकृति दी थी.

दो पदों पर मिली पोस्टिंगनाथ 2005 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. इससे पहले वह केरल सरकार में खेल और युवा सेवा सचिव के पद पर कार्यरत थे. सीईओ कार्यालय ने कहा कि नाथ ने अपने कार्यभार ग्रहण कर लिया है और इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष उठाने की योजना है. अधिकारियों का कहना है कि नाथ की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए पहले से ही मंजूरी दी जा चुकी थी. हालांकि, उपचुनावों के मद्देनजर, उन्हें चुनाव बाद नाल्को के सीवीओ के रूप में शामिल होने की संभावना है.

सरकारी स्कूल से स्कूलिंग और जेएनयू से मास्टर डिग्रीIAS ऑफिसर प्रणबज्योति नाथ (IAS Pranabjyoti Nath) ने यूपीएससी 2005 में 85 रैंक हासिल की थी. वह असम के गुवाहाटी से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने रूपनगर लोअर प्राइमरी स्कूल, गुवाहाटी से प्राइमरी और रूपनगर एम ई स्कूलरूपनगर एम ई स्कूल से मिडिल स्कूल की पढ़ाई पूरी की हैं. इसके बाद उलुबारी हायर सेकेंडरी स्कूल, गुवाहाटी, असम से कक्षा 10वीं की परीक्षा पास की हैं. नाथ ने बाद में कॉटन कॉलेज, गुवाहाटी से आर्ट्स विषय में कक्षा 12वीं की पढ़ाई की. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार कॉटन कॉलेज से ही B.Sc की डिग्री हासिल की हैं. इसके बाद उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से समाजशास्त्र में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई पूरी की.

UGC NET भी कर चुके हैं पासजेएनयू से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले IAS नाथ ने UGC NET की भी परीक्षा पास कर चुके हैं. बाद में उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा को पास करके IAS बन गए. ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग सब कलेक्टर और सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट के तौर पर केरल के तिरुवल्ला, पथानामथिट्टा में हुई. बाद वह देवीकुलम , इडुक्की डिस्ट्रिक्ट में इसी पद पर रहे. नाथ बाद में जहां उनकी पहली पोस्टिंग मिली थी, वहीं वह डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बने. इसके बाद वह कोल्लम में भी इसी पद पर रहे. बाद में IAS नाथ कई अहम पदों पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें…यूपी पुलिस में कांस्टेबल बनने के बाद कैसे बनेंगे SI, किन-किन बातों का रखें ध्यान? पढ़ें यहां डिटेलरोजाना 7-8 घंटे ब्रेड स्टॉल किया काम, आटा गूंथने के साथ ऑनलाइन की पढ़ाई, अब क्रैक किया नीट यूजी

Tags: IAS Officer, Ugc, UPSC

FIRST PUBLISHED : October 27, 2024, 17:13 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj