तेलंगाना से चल रहा था राजस्थान में नकली नोटों का खेल, गिरफ्त में आया मास्टर मांइड, अब उगलेगा राज

Last Updated:April 14, 2025, 14:28 IST
Banswara News: राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा जिले में नकली नोट चलाने वाले गिरोह के सरगना को पुलिस ने तेलंगाना से गिरफ्तार कर लिया है. वह वहां बैठा राजस्थान में नकली नोटों का खेल ‘खेल’ रहा था. जानें कौन …और पढ़ें
बांसवाड़ा पुलिस की गिरफ्त में सरगना हुसैन पारी.
हाइलाइट्स
बांसवाड़ा में नकली नोट गिरोह का सरगना गिरफ्तार.तेलंगाना जेल से हुसैन पारी को प्रोडक्शन वारंट पर पकड़ा.सरगना से पूछताछ में और खुलासे की संभावना.
आकाश सेठिया.
बांसवाड़ा. नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करने के बाद इसके सरगना को ढूंढने में लगी बांसवाड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिल गई है. पुलिस ने गिरोह के सरगना को दबोच लिया है. वह कर्नाटक का रहने वाला है पुलिस ने उसे तेलंगाना से पकड़ा है. यह शख्स सैंकड़ों किलोमीटर दूर बैठकर राजस्थान के भोलेभाले आदिवासियों को मोटी कमाई का लालच देकर यहां अपना नेटवर्क चला रहा था. पुलिस इस गिरोह के अब तक एक दर्जन लोगों को पकड़ चुकी है.
बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि पकड़ा गया सरगना हुसैन पारी (47) है. वह कर्नाटक के रामचुर पुलिस थाना इलाके का रहने वाला है. उसे तेलंगाना की निजामाबाद जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है. हुसैन पारी वहां नकली नोट के मामले में पकड़ा गया था. उसके बाद से जेल में था. उस समय उसके कब्जे लाखों की नकली करेंसी बरामद की गई थी.
11 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया गया थापुलिस अधीक्षक ने बताया कि बांसवाड़ा जिले की आनंदपुरी थाना पुलिस ने इस गिरोह का पर्दाफाश किया था. पुलिस ने इस मामले में अलग-अलग फेज में 11 आरोपियों को पहले गिरफ्तार कर लिया था. पुलिस ने इस गिरोह की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए हुसैन पारी को आईडेंटीफाई किया था. जांच में सामने आया कि हुसैन पारी ही इस गिरोह को चलता है. इस पर उसकी कुंडली खंगाली गई. तब सामने आया कि वह तेलंगाना की जेल में बंद है.
सरगना से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना हैउसके बाद पुलिस ने बांसवाड़ा के मामले में उसे वहां जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया है. अब उससे पूछताछ कर इस गिरोह की पूरी जड़ें खोदी जाएगी. सरगना से पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है. पुलिस अब इस पड़ताल में लगी है कि वह तेलंगाना से यहां कैसे आया? यहां किसने उसकी मदद की? उसने कैसे आदिवासियों को अपने चंगुल में फंसाया? वागड़ इलाके में वह कितनी फेक करेंसी खपा चुका है इसका भी पता लगाया जा रहा है.
Location :
Banswara,Banswara,Rajasthan
First Published :
April 14, 2025, 14:28 IST
homerajasthan
तेलंगाना से चल रहा था राजस्थान में नकली नोटों का खेल, गिरफ्त में आया सगगना