JEE में 2365 रैंक, ऑनलाइन कोचिंग से पूरी की तैयारी, मैथ्स की रूचि ने पहुंचाया IIT

Last Updated:March 30, 2025, 16:13 IST
IIT JEE Success Story: कुछ पाने की ललक हो, तो उसी दिशा में मेहनत करने की जरूरत होती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिनको मैथ्स की रूचि ने IIT पहुंचा दिया है.
JEE IIT Success Story: मैथ्स की रूचि ने पहुंचाया IIT
हाइलाइट्स
JEE एडवांस्ड में 2365 रैंक हासिल की.ऑनलाइन कोचिंग से JEE की तैयारी की.इस IIT से कंप्यूटर साइंस में बीटेक कर रहे हैं.
JEE Success Story: अगर किसी चीज को पाने की ललक हो और उसी डायरेक्शन में मेहनत करते हैं, तो सफलता जरूर मिलती है. ऐसी ही कहानी एक लड़के की है, जिन्होंने जेईई एडवांस्ड की परीक्षा को पास करके IIT में दाखिला लेने में सफल रहे हैं. आईआईटी में पहुंचने का उनका रास्ता मैथ्स में उनकी गहरी रुचि से शुरू हुआ था. उन्होंने जेईई की परीक्षा में 2365 रैंक हासिल की हैं. जिनके बारे में हम बात कर रहे हैं, उनका नाम नमिश छाबड़ा (Namish Chhabra) है.
मैथ्स में रही है गहरी रूचिJEE एडवांस्ड में 2365 रैंक हासिल करने वाले नमिश छाबड़ा दिल्ली-एनसीआर के रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा नोएडा से पूरी की हैं. वह स्कूली दिनों में अच्छा परफॉर्म करने के बावजूद कभी भी किसी एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटी या स्पोर्ट्स में विशेष रुचि नहीं रखते थे. नमिश को कक्षा 10वीं में मैथ्स में रुचि की वजह से एक नई दिशा मिली. वह कक्षा 10वीं के बोर्ड परीक्षा का कोर्स पूरा करने के बाद कक्षा 11वीं और 12वीं की मैथ्स की NCERT पुस्तकें हल करना शुरू कर दिया था.
जेईई एडवांस्ड में हासिल की 2,365 रैंकवर्ष 2024 में JEE मेन में रैंक 2,604 (AIR) और JEE एडवांस में रैंक 2,365 (AIR) लाने वाले नमिश छाबड़ा को मैथ्स के प्रॉब्लम सॉल्व करना और नए कॉन्सेप्ट को सीखना बेहद संतोषजनक लगता था. इस दौरान उन्होंने यह महसूस किया कि संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) पास करना ज्यादा कठिन नहीं होगा और यही कारण था कि उन्होंने JEE परीक्षा की तैयारी शुरू करने का फैसला किया था. उनकी परीक्षा की पूरी तैयारी ऑनलाइन कोचिंग के जरिए हुई थी.
IIT से कर रहे हैं बीटेकजेईई मेन में 99.84 पर्सेंटाइल हासिल करने वाले नमिश छाबड़ा ने ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) काउंसलिंग में कंप्यूटर साइंस, मैथ्स और कंप्यूटिंग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को प्राथमिकता दी थी. लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार नमिश फिलहाल IIT रोपड़ में कंप्यूटर साइंस में बीटेक की पढ़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें…GATE 2025 स्कोरकार्ड gate2025.iitr.ac.in पर जारी, आसानी से ऐसे यहां करें डाउनलोडDU, JNU से हासिल की डिग्री, फिर UPSC क्रैक करके बनीं IAS Officer, अब लिया वोलंटरी रिटायरमेंट
First Published :
March 30, 2025, 16:13 IST
homecareer
JEE में 2365 रैंक, ऑनलाइन कोचिंग से की तैयारी, मैथ्स की रूचि ने पहुंचाया IIT