6Cr में बनी, ‘सैय्यारा’ से पहले इस लो बजट रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस मचाया था कहर, FLOP हुई हिंदी रीमेक

Last Updated:October 10, 2025, 23:25 IST
अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर ‘सैय्यारा’ 45 करोड़ रुपए के बजट में बनी थी, इसने बॉक्स ऑफिस पर 570 करोड़ रुपए दुनियाभर में कमाए. लेकिन इसस पहले साल 2022 में एक ऐसी रोमांटिक मूवी आई, जो बहुत कम बजट में बनी थी और इसने ‘सैय्यारा’ से भी ज्यादा का प्रॉफिट किया था.
‘सैय्यारा’ से भी ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई. यह फिल्म महज 6 करोड़ रुपए में बनी थी. इसने बॉक्स ऑफिस पर उस समय ताबड़तोड़ कमाई, जब देश और दुनिया में कोरोना वायरस महामारी की वजह से लॉकडाउन पॉलिसी लागू थी. इसमें इंटरेस्टिंग ट्विस्ट एंड टर्न्स हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
इस फिल्म का नाम ‘लव टुडे’ है. ऑरिजनली तमिल में बनी इस फिल्म में प्रदीप रंगनाथन और इवाना ने लीड रोल प्ले किया. इवाना के पिता का रोल सत्यराज ने निभाया, जो पूरी कहानी को घुमा देते हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
‘लव टुडे’ की आईएमडीबी रेटिंग 8 है. यह साल 2022 की टॉप तमिल फिल्मों में शामिल में शुमार है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर तमिल के अलावा, हिंदी, कन्नड़, मलयालम समेत कई अन्य भाषाओं में देख सकते हैं. ओटीटी पर इसे खूब पसंद किया गया. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
‘लव टुडे’ दो लवर्स विक्रम और उमा की कहानी है. दोनों को एक-दूसरे से प्यार होता है. विक्रम एक आईटी प्रोफेशनल है और अपनी गर्लफ्रेंड उमा से शादी करना चाहता है. लेकिन उमा के पिता दोनों के सामने शादी से करने से पहले एक शर्त रखते हैं. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
उमा के पिता की शर्त होती है, विक्रम और उमा को एक-दूसरे से उनके फोन को एक्सचेंज करना है. दोनों न चाहते हुए भी इस शर्त को मानते हैं. एक छोटी-सी शर्त दोनों की लाइफ में भूचाल ला देती है. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
यह साधारण सा नियम फिल्म को हंसी-मजाक, ड्रामा और इमोशनल ट्विस्ट से भर देता है. प्रदीप ने डायरेक्टर के रूप में स्क्रिप्ट को इतनी बारीकी से बुना है कि यह आधुनिक रिश्तों में विश्वास की कमी को आईना दिखाती. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
फिल्म में योगी बाबू, रवीना रवि, राधिका सरथकुमार जैसे सपोर्टिंग कास्ट ने जान फूंक दी है. टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 6 करोड़ में बनी इस फिल्म 106 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
2025 में इसके हिंदी रीमेक खुशी कपूर और जुनैद खान स्टारर ‘लवयापा’ बनी. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. इसे ऑडियंस से मिला-जुला रिस्पांस मिला. इससे ‘लव टुडे’ की चमक फीकी नहीं पड़ी. (फोटो साभारः यूट्यूब वीडियोग्रैब)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 10, 2025, 23:25 IST
homeentertainment
इस लो बजट रोमांटिक फिल्म ने बॉक्स ऑफिस मचाया था कहर, FLOP हुई हिंदी रीमेक