Rajasthan

MBBS Admission: पांच साल में देश में कितनी हो जाएंगी एमबीबीएस की सीटें, हर साल होते हैं कितने एडमिशन?

MBBS Admission: NEET परीक्षा पास करने के बाद कुछ को तो एडमिशन मिल जाता है, लेकिन बहुतों को निराशा हाथ लगती है. उनके एमबीबीएस डॉक्‍टर बनने का सपना पूरा नहीं हो पाता. इसी बीच स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले की प्राचीर से पीएम नरेन्‍द्र मोदी के एमबीबीएस सीटों को लेकर किए गए ऐलान से मेडिकल स्टूडेंट्स को कुछ तसल्‍ली जरूर मिली है. पीएम मोदी ने 15 अगस्‍त के अपने भाषण में एमबीबीएस सीटों का जिक्र किया और ऐलान किया कि अगले पांच सालों में 75000 और एमबीबीएस की सीटें बढ़ाईं जाएंगी. जिसके बाद यह कहा जा रहा है कि इससे मेडिकल की पढाई करने वाले युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी.

पीएम मोदी ने क्‍या किया ऐलान (PM Modi on MBBS Seats)पीएम मोदी ने लाल किले से शिक्षा व्‍यवस्‍था को विकसित करने की बात कही. उन्‍होंने कहा कि हर साल लगभग 25 हजार बच्‍चे सिर्फ मेडिकल की पढ़ाई करने विदेश जाते हैं. इसे रोकने की जरूरत है. उन्‍होंने कि पिछले दस वर्षों में मेडिकल की सीटों को बढ़ाकर एक लाख कर दी गई है, लेकिन अगले पांच सालों में एमबीबीएस की 75 हजार सीटें बढ़ाई जाएंगी. मोदी के इस ऐलान के बाद अब एमबीबीएस करने वाले स्टूडेंट्स को काफी राहत मिली है.

अभी कितनी हैं एमबीबीएस की सीटें (MBBS Seats in India)अभी देश में एमबीबीएस की कुल सीटें 1.12 लाख है. अभी हाल ही में सरकार की ओर से संसद में इसका ब्‍यौरा प्रस्‍तुत किया गया था, जिसमें कहा गया था कि देश में वर्ष 2014 तक कुल 387 मेडिकल कॉलेज थे, जो अब बढ़कर 731 हो गए हैं. मतलब पिछले दस साल में 344 नए मेडिकल खोले गए गए हैं. सरकार की ओर से जो डेटा दिया गया है, उसमें कहा गया है कि वर्ष 2014 तक एमबीबीएस की कुल सीटें 51,384 थीं, जो अब अब बढ़कर 1.12 लाख हो गईं हैं. इस तरह देश में एमबीबीएस की सीटों में 118 फीसदी की बढ़ोत्‍तरी हुई है. अब अगर अगले पांच साल में 75000 एमबीबीएस की सीटें बढ़ती हैं, तो यह 1.87 लाख तक पहुंच जाएगी.

हर जिले में मेडिकल कॉलेज (Medical college in India)पीएम नरेन्‍द्र मोदी ने 75000 एमबीबीएस सीटों को बढ़ाने की बात की है. यह कैसे होगा, इसका अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि सदन में एक प्रश्‍न के उत्‍तर में सरकार की ओर से जो जवाब दिया गया था, उसमें यह भी कहा गया था कि केंद्र सरकार की योजना हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज (Medical College) और हर राज्‍य में एक एम्‍स (AIIMS) खोलने की है. इसमें बताया गया कि मेडिकल कॉलेज के निर्माण में केंद्र व राज्‍य सरकार की हिस्‍सेदारी का अनुपात 60:40 का होगा. ऐसे में अगर सरकार की योजना अमल में आती है, तो जाहिर सी बात है कि नए कॉलेज खुलने से एमबीबीएस की सीटों में इजाफा होगा.

कितने हैं मेडिकल स्टूडेंट्स (NEET Students)इस साल की नीट यूजी परीक्षा में 13 लाख से अधिक परीक्षार्थी क्‍वालिफाई हुए हैं. जबकि आवेदन करने वालों की संख्‍या लगभग 24 लाख थी. इनमें से 23 लाख ने ही परीक्षा दी थी, रिजल्‍ट घोषित होने के बाद 13 लाख से अधिक ने क्‍वालिफाई किया सबसे अधिक होड़ एमबीबीएस में दाखिले की रहती है, लेकिन कम रैंक वालों को एमबीबीएस में एडमिशन नहीं मिल पाता.

Tags: MBBS student, Medical, NEET, Neet exam, PM Modi

FIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 12:53 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj