Mddle aged man duped of Rs 6.4 lakhs by scammers | एक छोटी से गलती पड़ गई भारी, स्कैमर ने 64 वर्षीय व्यक्ति के खाते से उड़ाए 6.4 लाख रुपए

जयपुरPublished: Aug 31, 2023 08:38:14 pm
PAN KYC Scam : भारत में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों के बीच एक नया स्कैम सामने आया है। नवीनतम मामला यूजर्स के लिए थोड़ा डरावना हो सकता है क्योंकि एक व्यक्ति के खाते से स्कैमर ने 6.4 उड़ा लिए और हैरानी की बात यह रही की पीडि़त के मोबाइल फोन पर लेन-देन का कोई एसएमएस भी नहीं आया। स्कैमर्स ने पैन कार्ड केवाईसी अपडेट करने के बहाने उक्त व्यक्ति के खाते को साफ कर दिया। चलिए, जानते हैं कैसे स्कैमर्स ने कैसे इस ठगी को अंजाम दिया।
PAN KYC Scam
PAN KYC Scam : भारत में बढ़ते साइबर फ्रॉड के मामलों के बीच एक नया स्कैम सामने आया है। नवीनतम मामला यूजर्स के लिए थोड़ा डरावना हो सकता है क्योंकि एक व्यक्ति के खाते से स्कैमर ने 6.4 उड़ा लिए और हैरानी की बात यह रही की पीडि़त के मोबाइल फोन पर लेन-देन का कोई एसएमएस भी नहीं आया। स्कैमर्स ने पैन कार्ड केवाईसी अपडेट करने के बहाने उक्त व्यक्ति के खाते को साफ कर दिया। चलिए, जानते हैं कैसे स्कैमर्स ने कैसे इस ठगी को अंजाम दिया।