‘Medical Minister Help Desk’ To Start In Swasthya Bhavan – स्वास्थ्य भवन में शुरू होगी ‘चिकित्सा मंत्री हैल्प डेस्क‘

– रविवार सुबह से कोरोना मरीजों को दी जाएगी मदद
– डॉ. लक्ष्मण ओला को बनाया हैल्प डेस्क प्रभारी

Jaipur राजस्थान और खासकर राजधानी जयपुर में कोरोना को लेकर स्थितियां बिगड़ने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री को कोविड हैल्प डेस्क शुरू करने की याद आई है। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देश पर रविवार से जयपुर स्थित स्वास्थ्य भवन में ’चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ (कंट्रोल रूम) की शुरुआत की जा रही है। हालांकि इससे पहले जिला प्रशासन यह हैल्प डेस्क शुरू कर चुका है, लेकिन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब यह व्यवस्था शुरू की जाएगी। हेल्प डेस्क का प्रभारी आरसीएच निदेशक डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला को बनाया गया है। प्रदेश का कोई भी व्यक्ति कोरोना संबंधित जानकारी या मदद के लिए 0141- 2225624 या 2225000 पर फोन कर सकता है। हेल्प डेस्क का संचालन 24 घण्टे में तीन पारियों में किया जाएगा। जन स्वास्थ्य निदेशक डॉक्टर केके शर्मा ने बताया कि राज्य में आम नागरिकों को कोविड-19 के कारण आने वाली समस्याओं का शीघ्र निवारण करने के लिए राज्य स्तर पर ’चिकित्सा मंत्री हेल्प डेस्क कोविड-19’ शुरू किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शिकायत का रजिस्ट्रेशन किया जाकर शीघ्र निस्तारण किया जाएगा।