Husband has moral and legal liability to maintain wife even if he is a professional beggar: Punjab Haryana High Court | अगर आप भिखारी हैं तब भी… पत्नी का भरण पोषण करना पति का दायित्व : पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट
नई दिल्लीPublished: Apr 01, 2023 02:10:41 pm
पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने एक फैसले में कहा है कि एक पति का नैतिक और कानूनी दायित्व बनता है कि वह अपनी पत्नी का भरण-पोषण करे जो खुद का भरण-पोषण करने में असमर्थ है, भले ही वह पति एक पेशेवर भिखारी ही क्यों न हो।
Punjab Haryana High Court
पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि एक पति का यह नैतिक और कानूनी दायित्व बनता है कि वह अपनी पत्नी का भरण-पोषण करे। उन्होंने कहा अगर दुर्भाग्य से वह, पेशेवर भिखारी भी है तब भी उसका यह दायित्व बनता है कि वह पत्नी का भरण पोषण करे। जस्टिस एचएस मदान की पीठ ने तलाक के मामले के लंबित रहने के दौरान पत्नी को मासिक भरण.पोषण के रूप में 5 हजार रुपये देने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली पति की याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया है।