मीना कुमारी के सुपरस्टार जीजा, कभी ड्राइवर बनकर करते थे काम, फिर बन गए कॉमेडी के सरताज

Last Updated:February 27, 2025, 17:48 IST
फिल्म ‘पाकीजा’ फेम एक्ट्रेस मीना कुमारी ने अपनी एक्टिंग से लोगों को दीवाना बना रखा था. बहुत कम लोग इस बारे में जानते हैं कि इस एक्ट्रेस के जीजा भी इंडस्ट्री में धाक जमाए हुए थे. उन्होंने अपने करियर में 300 से ज…और पढ़ें
कॉमेडी में था महारथ हासिल
नई दिल्ली. साल 1972 में आई फिल्म ‘पाकीजा’ में नजर आ चुकीं मीना कुमारी ने अपने काम के साथ-साथ अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती थीं. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती देख लोग हैरान हो गए थे. अपने 4 दशक के करियर में उन्होंने हर तरह के रोल निभाए हैं. टॉप एक्ट्रेस के जीजा ने भी इंडस्ट्री में अपनी जगह पक्की कर रखी थी.
मीना कुमारी के ये जीजा कोई और नहीं बल्कि महमूद थे.उन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल निभाकर कई बड़े स्टार को जबरदस्त टक्कर दे रखी थी. उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस को हिला दिया करती थीं. उनकी कई फिल्में तो ऐसी होती थी कि मेकर्स भी हैरान हो जाते थे. उन्होंने एक्टर होने के साथ-साथ बतौर डायरेक्टर भी काम किया था.
‘कोई 25 करोड़ दे तो भी ये रोल न करूं’, आमिर खान संग नजर आ चुका एक्टर, बन बैठा बॉलीवुड का सरताज
कभी ड्राइवर था मीना कुमारी का ये जीजामीना कुमारी की बहन मधु ने महमूद से शादी की थी. महमूद उस दौर में अपनी कॉमेडी और शानदार सिंगिंग को लेकर छाए हुए थे. कॉमेडी किंग कहे जाने वाले महमूद अली ने मीना कुमारी की बहन से निकाह किया था, तो इस नाते वह मीना कुमारी के जीजा कहलाए. बहुत कम लोग जानते हैं कि एक्टिंग में आने से पहले उन्होंने बतौर ड्राइवर की नौकरी भी की थी. उन्होंने मीना कुमारी के यहां भी नौकरी की थी. लेकिन साल 1967 में उनका मीना की बहन से तलाक हो गया था.
राजेश खन्ना को जड़ दिया था थप्पड़महमूद ने एक्टिंग के साथ बतौर निर्देशक भी काम किया था. साल 1979 में फिल्म ‘जनता हलवदार’ में उन्होंने राजेश खन्ना को साइन किया था. राजेश उस वक्त अक्सर सेट पर लेट पहुंचते थे. शूटिंग में देरी से पहुंचने पर महमूद ने गुस्से में आकर काका को थप्पड़ जड़ दिया था. वे इस फिल्म के डायरेक्टर भी थे और एक्टर भी. उन्होंने उस दौर के स्टार राजेश खन्ना के स्टारडम के आगे भी कभी हार नहीं मानी थी.
बता दें कि महमूद अपने दौर में बड़े बड़े स्टार को टक्कर दिया करते थे. अमिताभ बच्चन का स्टारडम भी उनके आगे फीका पड़ जाता था. महमूद ने अपने करियर में उन्होंने तकरीबन 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. पांच दशक तक हिंदी सिनेमा पर राज करने वाले महमूद ने साल 1943 में अशोक कुमार स्टारर फिल्म किस्मत से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद से ही उन्होंने अपने काम से लोगों का दिल जीत रखा था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
February 27, 2025, 17:48 IST
homeentertainment
मीना कुमारी का सुपरस्टार जीजा, जिसने जड़ा था राजेश खन्ना को थप्पड़