Meet Badhaliya owns JRD Tata’s 67 year old vintage car which has won many awards | शहर के मीत के पास जेआरडी टाटा की 67 साल पुरानी विंटेज कार, जो कई पुरस्कार जीत चुकी
जयपुरPublished: May 05, 2023 07:32:11 pm
-28 साल की उम्र में 14 विंटेज कारें,2 विंटेज जीप और द्यितीय विश्वयुद्ध के समय की दो बाइक का कलेक्शन
-अभिनेत्री हंसिका मोटवानी की शादी और नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में भी नजर आ चुकी हैं इनकी तीन कारें
old vintage car
जयपुर। विंटेज कारों का कलेक्शन एक महंगा शौक है, क्योंकि इसमें समय और पैसा दोनों ही खर्च होते हैं। आमतौर पर जहां ये शौक बड़ी उम्र के लोगों को होता है, वहीं शहर के 28 वर्षीय मीत बधालिया 2012 से देश और विदेश में बने विंटेज कार क्लबों और इंटरनेट की मदद से अब तक 14 विंटेज कारें, 2 विंटेज जीप और द्वितीय विश्वयुद्ध के समय की दो बाइक का कलेक्शन कर चुके हैं। इनकी कारों को जहां विंटेज कार रैलियों में पुरस्कृत किया जा चुका है, वहीं नेटफ्लिक्स की सीरीज में भी इनकी तीन विंटेज कारों का उपयोग किया गया है। मीत का कहना है कि जब वे 16-17 वर्ष के थे तब उनके एक जानने वाले कर्ज के बदले अपनी पुरानी ‘ऑस्टिन ए-40′(सन 1942 मॉडल) विंटेज कार उनके यहां छोड़ गए थे। यह कार घर के गैराज में तीन साल खड़ी रही। बाद में पुरानी गाडिय़ों की कार रैली में उन्हें इस कार की सही जानकारी मिली और शहर के पुराने मैकेनिकों की मदद से खटारा कार को चालू कंडीशन में लाए और अगले ही साल जयपुर की कार रैली में हिस्सा लिया। इस कार से धीरे-धीरे उन्हें लगाव हो गया और बाद में यही लगाव उनके शौक में बदल गया। मीत का कहना है कि अपने घर में वह पहले वयक्ति हैं, जिसे पुरानी गाडिय़ों के संग्रह का शौक है।