Rajasthan
Meet CM Gehlot, demanded give compassionate job wife or children | अन्य शहीदों की वीरांगनाएं मिली सीएम गहलोत से, अनुकंपा नौकरी पत्नी या बच्चों को ही देने की मांग
जयपुरPublished: Mar 11, 2023 04:54:24 pm
वीरांगनाओं के आंदोलन के बीच ही शनिवार को कुछ अन्य शहीदों की वीरांगनाओं ने सीएम अशोक गहलोत से सीएमआर में मुलाकात की।
अन्य शहीदों की वीरांगनाएं मिली सीएम गहलोत से, अनुकंपा नौकरी पत्नी या बच्चों को ही देने की मांग
जयपुर। वीरांगनाओं के आंदोलन के बीच ही शनिवार को कुछ अन्य शहीदों की वीरांगनाओं ने सीएम अशोक गहलोत से सीएमआर में मुलाकात की। करीब आधा घंटे की मुलाकात के बाद ये वीरांगनाएं मीडिया से मुखातिब हुई। उन्होंने बातचीत में कहा कि अनुकंपा नौकरी सिर्फ वीरांगनाओं या उनके बच्चों की ही दी जानी चाहिए। किसी अन्य रिश्तेदार को नौकरी नहीं दी जानी चाहिए। वीरांगनाओं ने ये भी कहा कि इस नौकरी पर सिर्फ पत्नी या बच्चों का ही हक हैं, ये किसी और को नहीं दिया जा सकता है।