Meet Ritu Aggarwal from Jaipur, who is inspiring the disabled people | मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की ‘उड़ान’, देखें वीडियो

जयपुरPublished: Jan 09, 2024 03:33:44 pm
राजस्थान में इस फैशन शो की शुरुआत तीन साल पहले जयपुर की रितु अग्रवाल ने की थी। रितु का कहना है कि तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली में आयोजित प्रोफेशनल दिव्यांगजनों का फैशन शो देखा। इसके बाद उन्होंने आम दिव्यांग जनों को भी मंच उपलब्ध कराने ठानी।
मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की ‘उड़ान’, देखें वीडियो,मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की ‘उड़ान’, देखें वीडियो,मिलिए जयपुर की रितु अग्रवाल से, जो दिव्यांगों में भर रहीं हौसलों की ‘उड़ान’, देखें वीडियो
सविता व्यास
जयपुर। फैशन शो का नाम सुनते ही जेहन में रैंप पर कैटवॉक करती मॉडल्स का चेहरा सामने आता है। इन सबसे अलग जयपुर में पिछले कुछ समय से अनोखा फैशन शो हो रहा है, जिसमें रैंप पर दिव्यांग या फिर कहें शारीरिक तौर पर अक्षम लोग अपनी प्रतिभा दिखाते हैं। राजस्थान में इस फैशन शो की शुरुआत तीन साल पहले जयपुर की रितु अग्रवाल ने की थी। रितु का कहना है कि तीन साल पहले सोशल मीडिया पर दिल्ली में आयोजित प्रोफेशनल दिव्यांगजनों का फैशन शो देखा। इसके बाद उन्होंने आम दिव्यांग जनों को भी मंच उपलब्ध कराने ठानी। 2021 में 150 दिव्यांगजनों के साथ फैशन शो का आयोजन किया। मंच पर उनका आत्मविश्वास देखकर जो खुशी मिली उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। अब देशभर से दिव्यांग फैशन शो का हिस्सा बन रहे हैं। उनमें आत्मविश्वास आया है। वे दिव्यांगों में छिपी प्रतिभा को समाज के सामने लाना चाहती हैं।