Rajasthan
Meethi Seviyan Kheer Recipe in Hindi to maket at Home | Meethi Seviyan Kheer मीठा खाने का मन है तो घर पर ऐसे बनाएं टेस्टी सेवई, मजा आ जाएगा
जयपुरPublished: Jun 21, 2023 03:06:37 pm
Meethi Seviyan Kheer: हम आपको मीठी सेवई मीठी सेवई खीर के बारे में बता रहे हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसको सेवई कि खीर के नाम से भी जाना जाता है।
Meethi Seviyan Kheer Recipe
Meethi Seviyan Kheer: जब किसी व्यक्ति का मीठा खाने का मन करता है तो कई तरह की मिठाईयों के नाम सामने आते हैं। ऐसे हम आपको मीठी सेवई मीठी सेवई खीर के बारे में बता रहे हैं जो बहुत ही स्वादिष्ट होती है। इसको सेवई कि खीर के नाम से भी जाना जाता है। यह रेसिपी पूरे भारत में बहुत ज्यादा प्रसिद्ध है। सेवई की खीर (Meethi Seviyan) बनाने में जितनी आसान होती है, उतना ही इसका स्वाद बेहतरीन और लाजवाब होता है। इसे आसानी से घर पर तैयार किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं सेवई की खीर (Meethi Seviyan Kheer) बनाने की आसान विधि—