मेगास्टार चिरंजीवी के EX दामाद सिरीश भारद्वाज का निधन, 39 साल की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi ) के पूर्व दामाद, यानी श्रीजा कोनिडेला के पहले पति सिरीश भारद्वाज (Sirish Bharadwaj) का निधन हो गया है. वे करीब 39 साल के थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिरीश बीते कुछ समय से बीमार चल रहे थे. उन्हें फेफड़ों से जुड़ी परेशानी के कारण उन्हें आनन-फानन में हैदराबाद के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन बुधवार 19 जून की सुबह अस्पताल में उनका निधन हो गया. उनके निधन से उनका पूरा परिवार शोक में है.
सिरीश भारद्वाज के निधन की खबर से साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर है. सिरीश के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस श्री रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर साझा की थी. एक्ट्रेस ने X पर एक सिरीश की एक तस्वीर शेयर कर लिखा, ‘सिरीश भारद्वाज नहीं रहे… ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.’
चिरंजीवी की बेटी श्रीजा ने 2007 में सिरीश से शादी संग शादी रचाई थी. दोनों ने परिवार के खिलाफ जाकर आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. जब यह शादी हुई तब श्रीजा महज 19 साल की थीं सिरीश उनसे दो साल बड़े थे. दोनों की एक बेटी भी है. लेकिन शादी के कुछ सालों बाद में श्रीजा ने सिरीश के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा कर इस शादी से अलग हो गई. श्रीजा-सिरीश का साल 2014 में तलाक हो गया था.
सिरीश से तलाक लेने के बाद 2016 में श्रीजा ने बिजनसमैन कल्याण देव के साथ दोबारा शादी रचा ली थीं. हालांकि, श्रीजा का ये रिश्ता भी नहीं चला और दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. वहीं श्रीजा से रिश्ता खत्म कर सिरीश राजनीति में शामिल हो गए. बाद में सिरीश ने दोबारा शादी कर अपना घर बसा लिया था.
FIRST PUBLISHED : June 19, 2024, 17:30 IST