National

हिमाचल में 2 जगह बादल फटे! कुल्लू में सड़कों पर बाढ़, कई गाड़ियां बही, भुंतर सब्जी मंडी डूबी, नेचर का ‘बड़ा संकेत’

Last Updated:February 28, 2025, 12:18 IST

Himachal Rainfall Live Updates: हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिन से खराब मौसम और मूसलाधार बारिश जारी है. लाहौल स्पीति, चंबा, किन्नौर में भारी बर्फबारी से सड़कें बंद हैं. कुल्लू, कांगड़ा में बादल फटने जैसे हालात है…और पढ़ेंहिमाचल में 2 जगह बादल फटे! सड़कों पर बाढ़, गाड़ियां बही, भुंतर सब्जी मंडी डूबी

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश हो रही है.

हाइलाइट्स

हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी से सड़कें बंद.कुल्लू और कांगड़ा में बादल फटने जैसे हालात.लाहौल स्पीति और पांगी में स्कूलों में छुट्टियां.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में पिछले 3 दिन से मौसम खराब बना हुआ है. बीते 12 घंटे से प्रदेश में मूसलाधार बारिश और बर्फबारी से जनजीवन ठहर गया है. बीती रात से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश का क्रम जारी है. उधर, लाहौल स्पीति, चंबा- पांगी और किन्नौर जिला के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने से शेष दुनिया से संपर्क कट गया है. बीते 24 घंटे में सात जिलों में फ्रेश स्नोफॉल हुआ है. लाहौल स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला जिला के ऊंचे क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी हुई है. कुल्लू और कांगड़ा में बादल फटने जैसे हालात हैं.

जानकारी के अनुसार, सूबे के किन्नौर कुल्लू और कांगड़ा और चंबा जिले में कुछ जगह पर नुकसान की खबरें हैं. सबसे अधिक बारिश भी इन्हीं तीन जिलों में हुई है. कुल्लू में भंयकर बारिश के चलते नदी नाले ऊफान पर आ गए और यहां पर बरसात जैसा मौसम देखने को मिला. कई गाड़ियां मलबे में जहां दब गई तो भुंतर सब्जी मंडी पानी में डूब गई. भुतनाथ पुल के पास भी गाड़ियां नाले में बही हैं. उधर, लारजी डैम से पानी छोड़ा गया. बताया जा रहा है कि बरोट में डैम का गेट खोला गया है. क्योंकि बड़ा बंगाल की तरफ बादल फटा है और कुछ गाड़ियां बहीं है.


किन्नौर में एवलांच और लैंडस्लाइ से हाईवे बंद.

मौसम विभाग के शिमला केंद्र ने बताया कि कुल्लू के सेऊबाग में 116.6, भुंतर में 113.2,  बंजार 112.4, मंडी के जोगिदरनगर में 112.0, चंबा के सलूणी में 109.3, पालमपुर में 99.2, चंबा में 97.0, शिमला के रामपुर में 95.6, जोत 94.6, बैजनाथ 75.0, कांगड़ा और करसोग 74.0, शिमला के रोहड़ू में 70.0 एमएम बारिश हुई है. उधर, मनाली के कोठी में 5 फीट (130 सेंटीमीटर) बर्फ गिरी है. इसी तरह खदराला में 115.0, केलांग में 75.0, कल्पा 46.0, कुकुम सेरी 38.8, सांगला 23.5 सेंटीमीटर बर्फबारी देखने को मिली है.


कुल्लू के भुंतर की सब्जी मंडी का हाल.

हिमाचल के ज्यादातर भागों में बीती रात से भारी बारिश जारी है. इसे देखते हुए डिप्टी डायरेक्टर चंबा ने जिला के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है. HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबंधित सभी स्कूलों के लिए यह आदेश लागू होंगे. जिन कक्षाओं के बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं, वह पहले से तय डेटशीट के तहत होंगे. लाहौल स्पीति जिला और पांगी में बीते कल ही छुट्टियां घोषित कर दी गई थी. किन्नौर में स्कूल बंद किए गए हैं. चंबा के पांगी और मंडी के कुछ इलाकों में स्कूल बंद करने की सूचना है. कुल्लू जिले में भी स्कूलों को पूरी तरह से बंद किया गया है. इससे पर्यटन कारोबारियों के साथ साथ किसानों-बागवानों के चेहरे खिल उठे हैं. अपर शिमला को राजधानी से जोड़ने वाला नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की में सड़क यातायात के लिए बंद हो गई है


कुल्लू में सड़कों पर आया सैलाब.

रोहतांग दर्रा में तीन फीट से ज्यादा स्नोफॉल

लाहौल स्पीति के कई क्षेत्रों में तीन फीट से ज्यादा बर्फबारी हो गई है. चंबा के पांगी, भरमौर, किन्नौर के ऊंचे क्षेत्रों में भी डेढ़ से दो फीट स्नोफॉल हो चुका है. रोहतांग दर्रा में चार फीट से ज्यादा ताजा बर्फबारी, कोकसर व अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर ढाई फीट, अटल टनल के साउथ पोर्टल पर दो फीट, पांगी में डेढ़ फीट हिमपात हो चुका है. उधर, भारी बर्फबारी के बाद यातायात व्यवस्था ठप होने के बाद लाहौल स्पीति जिला और पांगी के स्कूलों में छुट्टियां कर दी गई हैं. प्रदेश में 250 से ज्यादा सड़कें और 350 से अधिक बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप हो गए हैं.


मनाली शहर में ताजा बर्फबारी.

आज भी भारी बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला  वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहुल स्पीति जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जबकि मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, सिरमौर जिलों में एक दो स्थानों पर बारिश की चेतावनी दी है. कल और परसों वेस्टर्न डिस्टरबेंस कमजोर पड़ेगा. मगर 3 मार्च को फिर अच्छी बारिश व बर्फबारी के आसार बन रहे हैं.

Location :

Himachal Pradesh

First Published :

February 28, 2025, 12:11 IST

homehimachal-pradesh

हिमाचल में 2 जगह बादल फटे! सड़कों पर बाढ़, गाड़ियां बही, भुंतर सब्जी मंडी डूबी

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj