Rajasthan
mentel illness of sociaty | जरा सी बात पर खो रहे आपा, मनोरोग ओपीडी में हर दसवां मरीज इस तरह के विकार का
जयपुरPublished: Dec 22, 2022 04:44:57 pm
छोटे से विवाद पर किसी से उलझें नहीं…समझदारी से मामले को सुलझाएं
– हत्या तक पहुंच रहे मामूली विवाद, राजधानी में लगातार आ रहे ऐसे मामले
– इस विकार से पीडि़त अधिकांश लोग इससे अनजान, अंदर ही अंदर और बढ़ रहा गुस्सा

,,,
विकास जैन जयपुर। जरा सी बात पर आपा खोना, अत्यधिक क्रोधित हो जाना और उसके बाद अनियंत्रित होकर दूसरे और खुद का नुकसान कर बैठना। हाल ही के दिनों में अकेले राजधानी जयपुर में ही इस तरह के करीब आधा दर्जन मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें आक्रोशित होने के बाद खतरनाक अपराध को भी अंजाम दे दिया गया। मनोरोग विशेषज्ञो के ओपीडी में आने वाले हर 10 में से एक मरीज इस तरह की परेशानी लेकर आ रहा है। जिसका मुख्य कारण भागदौड भरी जिंदगी, लाइफस्टाइल और जीवन पर हावी महत्वाकांक्षाएं हैं।