दूल्हा-दुल्हन होशियार! इस लग्न हर शादी पर रहेगी पुलिस की नजर, नहीं हो पाएंगी ऐसी शादियां

शादियों का सीजन आज यानी 12 नवंबर से शुरू हो जाएगा. सितंबर और अक्टूबर में शादियां नहीं हो पाई थी. इस वजह से नवंबर में जमकर शादियां होंगी. इस बीच जयपुर पुलिस ने ख़ास ऑपरेशन की शुरुआत की है. इस ऑपरेशन में जयपुर पुलिस शहर में होने वाली हर शादी पर नजर रखेगी. अगर पुलिस को पता चलता है कि कहीं भी बल विवाह करवाया जा रहा है, उसे तुरंत रोक दिया जाएगा.
जी हां, इस लग्न के सीजन में जयपुर पुलिस ने ऑपरेशन लाड़ली की शुरुआत की है. बच्चों का भविष्य बचाने के लिए शुरू किये इस ऑपरेशन का मकसद होगा कहीं भी बाल विवाह ना होने देना. जिस भी शादी में लड़की की उम्र 18 से कम और लड़के की 21 से कम पाई जाएगी, वहां शादी को रोक दिया जाएगा. इसके लिए पुलिस ने अपने मुखबिरों को एक्टिव कर दिया है.
जारी हुए निर्देशजैसे ही शादी का सीजन शुरू हुआ, वैसे ही जयपुर पुलिस ने इस ऑपरेशन को एक्टिव कर दिया है. इसके लिए चार दिन के लिए अभियान भी चलाया जाएगा. इसमें लोगों को बाल विवाह के नुकसान के प्रति अवेयर किया जाएगा. महानिरीक्षक पुलिस सिविल राइट्स जय नारायण ने इसे लेकर आदेश जारी किये हैं. हर जिले एसपी को ओपरेशन लाड़ली शुरू करने का ऑर्डर दिया गया है.
लिया जाएगा एक्शनइस ऑपरेशन के तहत अगर पुलिस को कहीं भी बाल विवाह की जानकारी मिलेगी, तो शादी रोक दी जाएगी. साथ ही उनपर पुलिसिया कार्यवाई भी की जाएगी. बात दें कि आज भी राजस्थान के कई ग्रामीण इलाकों में बाल विवाह का प्रचलन है. लोग चोरी-छिपे बाल विवाह कर रहे हैं. ऐसे में मुखबिर इसकी सूचना पुलिस को देंगे, जिसके बाद कार्यवाई की जाएगी.
Tags: Marriage news, Shocking news, Unique wedding, Wedding Ceremony, Wedding story
FIRST PUBLISHED : November 12, 2024, 12:00 IST