Rajasthan
Meteorological Department Rain Alert in Rajasthan 4 divisions on 31 December severe cold on New Year 2024 Weather Update | Weather Update : मौसम विभाग का 31 दिसंबर को 4 संभाग में बारिश का अलर्ट, नए साल पर पड़ेगी कड़ाके की ठंड

Weather Update : राजस्थान कई जिलों में 31 दिसम्बर को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही नए साल 2024 के पहले ही दिन कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
Weather Update : राजस्थान में साल 2023 के आखिरी दिन मौसम का मिजाज बिगड़ेगा। वहीं दूसरी तरफ नए साल 2024 के पहले ही दिन से सूबे में कड़ाके की ठंड के साथ ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग ने इसकी चेतावनी जारी की है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आएगी। प्रदेश में 30 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। पर साल की विदाई के आखिर दिन 31 दिसंबर से राजस्थान के जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर संभाग सहित अधिकतर जिलों में हल्की से हल्की मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। इससे तापमान में अचानक भारी गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ जाएगी। प्रदेश में जनवरी 2024 के पहले ही दिन भयंकर सर्दी हो सकती है।
जयपुर में आज का मौसम
जयपुर में आज मौसम अधिक ठंडा नहीं है। हवाएं चल रहीं हैं। जयपुर का आज का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहा है। देर रात ठंड में कुछ इजाफा हो सकता है।
राजस्थान के इन जगहों पर रात का पारा
माउंट आबू – 0
फतेहपुर – 4.5
अलवर – 5.5
पिलानी – 7
चूरू – 7.2
वनस्थली – 7.4
गंगानगर – 7.4
करौली – 7.7
शंकरिया – 7.8
जालौर – 8
सिरोही – 8
अंता,बारा – 8
भीलवाड़ा – 8.2
सीकर – 8.2
धौलपुर – 8.8
कोटा – 9.5 ।
यह भी पढ़ें
Weather Update : तस्वीरों में देखें राजस्थान की सर्दी, मचल जाएगा दिल
यह भी पढ़ें
नया Weather Prediction, इस दिन एक्टिव होगा नया पश्चिमी विक्षोभ