रात को अचानक आई जोरदार आवाज, सुबह खेत में मिला 20 फिट लंबा टुकड़ा, नजारा देख पुलिस के छूटे पसीने

Last Updated:May 13, 2025, 14:09 IST
Balotara News: बालोतरा में दो गांवों के लोग रात के वक्त चैन की नींद ले रहे थे. तभी जोरदार आवाज सुन नींद टूट गई. सुबह जब उठकर आस-पास देखा तो खेत में 20 फीट लंबा मिसाइल का टुकड़ा मिला.
बालोतरा के खेतों में मिसाइलनुमा टुकड़े मिले.
हाइलाइट्स
मिसाइल नुमा संदिग्ध वस्तु के पुर्जे मिले.पुलिस ने सेना को सूचित किया.जांच के बाद मामला स्पष्ट हो सकेगा.
बालोतराः राजस्थान के बालोतरा से हैरान करने वाली खबर सामने आई. यहां बीती रात लोग चैन से सो रहे थे कि तभी जोरदार आजाव सुनाई दी. सुबह उठकर देखा तो खेत में तकरीबन 20 लंबा मिसाइल का टुकड़ा पड़ा हुआ था. उसे देखते ही लोग दहशत में आ गए और पुलिस टीम को सूचित किया गया. साथ ही दूसरे गांव में भी ऐसी ही घटना हुई. पुलिस ने सेना का सूचना दी है. मिसाइल नुमा वस्तुओं की जांच जारी.
बालोतरा जिले में आज सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब दो अलग-अलग स्थानों पर मिसाइल नुमा संदिग्ध वस्तु के पुर्जे मिलने की खबर सामने आई. पहली घटना गिडा तहसील के एक गांव की है, जहां ग्रामीणों को खेत में करीब 20 फीट लंबा मिसाइल नुमा वस्तु का खोल पड़ा मिला. ग्रामीणों ने तुरंत स्थानीय प्रशासन को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी.
खेत में बिखरे मिले पुर्जे
दूसरी घटना पाटौदी तहसील के एक अन्य गांव से आई. जहां ग्रामीणों को खेत में बिखरे हुए कुछ धातु के पुर्जे मिले. प्रारंभिक जांच में ये पुर्जे भी किसी मिसाइल के हिस्से के लग रहे हैं. इन दोनों घटनाओं के बाद से ग्रामीण क्षेत्रों में दहशत का माहौल है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और घटनास्थलों को सील कर दिया गया है. पुलिस ने सेना और रक्षा विशेषज्ञों की टीम को सूचित कर दिया है.
जांच की जा रही
सेना की तरफ से पुष्टि होने के बाद सच्चाई बाहर आएगी कि यह मिसाइल नुमा वस्तु क्या है और कब की है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि ये पुर्जे किसी परीक्षण का हिस्सा थे या किसी अन्य कारण से यहां गिरे. मामले की जांच जारी है. बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए संघर्ष में बीते दिनों भी खेतों में मिसाइल के टुकड़े मिले थे. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह मिसाइल के टुकड़े पाकिस्तान के हमले और भारत की ओर से छोड़े गए मिसाइल के हो सकते हैं. हालांकि जांच के बाद ही तस्वीर साफ होगी.
Mahesh Amrawanshi
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से स्नातकोत्तर किया. वर्तमान में न्यूज़18 हिंदी डिजिटल में कार्यरत. राजनीति, क्राइम से जुड़ी खबरें लिखने में रूचि.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Balotra,Barmer,Rajasthan
homerajasthan
खेत में मिला 20 फिट लंबा टुकड़ा, नजारा देख पुलिस के छूटे पसीने