MGSU exams postponed due to Lok Sabha elections, new date for many exams will be released – News18 हिंदी
रिपोर्ट- निखिल स्वामी
बीकानेर. लोकसभा चुनाव के कारण बीकानेर की महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी का परीक्षा टाइम टेबल गड़बड़ा गया है. यहां 18 से 20 अप्रैल तक होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी गयी हैं. परीक्षा की इन तारीखों का मतदान की तारीख से टकराव हो रहा है इसलिए इन तिथियों में होने वाले सभी पेपर स्थगित कर दिए गए. नयी तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी.
बीकानेर सहित इस यूनिवर्सिटी से जुड़े महाविद्यालयों के सभी जिलों में 19 अप्रैल को मतदान है. मतदान के लिए महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी से जुड़े कई कॉलेज मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. साथ ही मतदान के दिन सरकारी अवकाश भी होता है. इसलिए मतदान के दिन और उससे एक दिन पहले और एक दिन बाद की सभी परीक्षाएं स्थगित करना पड़ी हैं.
नयी तारीख की घोषणा बाद में
परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया ग्रेजुएशन सहित कई कक्षाओं और संकाय के इन तारीखों में होने वाले पेपर स्थगित किए गए हैं. इन पेपर की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी. इसके लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की वेबसाइट लगातार देखनी होगी.
डिग्री तैयार
परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल ने बताया यूनिवर्सिटी से डिग्री कोर्स करने वाले वर्ष 2022 तक के स्टूडेंट्स का डाटा वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. जिन छात्रों ने इस साल तक डिग्री की है, वो वेबसाइट पर अपने नाम और अन्य रिकार्ड चैक कर सकते हैं. अगर किसी छात्र के हिन्दी और अंग्रेजी में लिखे नाम में कोई गलती है तो उसे यूनिवर्सिटी से संपर्क करना होगा. पंद्रह अप्रैल तक ही करेक्शन किए जाएंगे. इसके बाद उपाधि प्रकाशित हो जाएगी.
.
Tags: Bikaner news, College education, Local18
FIRST PUBLISHED : March 26, 2024, 13:30 IST