Rajasthan
इतराता..इठलाता ऊंट! किसी दुल्हन का भी इतना मेकअप नहीं होता जितना इनका हुआ है

आमतौर पर महिलाएं 16 श्रृंगार करती है, जबकि रेगिस्तान का जहाज कहे जाने वाले ऊंट के 32 श्रृंगार किए जाते हैं. ऐसे में ऊंट के इस 32 श्रृंगार के आगे तो बड़ी से बड़ी दुल्हन भी फेल नजर आती है. ऊंट के इस श्रृंगार को देखकर हर कोई आश्चर्यचकित और हैरान हो गया. सिर से लेकर पांव तक ऊंट को सजाया गया है. राष्ट्रीय ऊंट अनुसंधान बीकानेर में विश्व ऊंट दिवस का अवसर था. जहां कई ऊंट पालक एक से बढ़कर एक ऊंट सजाकर लाए. इन सजे ऊंटों के साथ शहरवासी फोटो खिंचवाते नजर आए.