midge will have to be cut on other by applying medicine on one hand | Strange : एक हाथ पर दवा लगाकर दूसरे हाथ पर कटवाने होंगे मच्छर
जयपुरPublished: Aug 22, 2023 12:38:26 am
स्कॉटिश कंपनी एपीएस बायोकंट्रोल अपनी नई दवा के परीक्षण के लिए अनूठा ऑफर लाई है। कंपनी को दवा के ट्रायल के लिए 10 महिला-पुरुषों की आवश्यकता है, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो। इसके लिए इन लोगों को आठ घंटे बाहर खड़े रहकर ट्रायल से गुजरना होगा।
Strange : एक हाथ पर दवा लगाकर दूसरे हाथ पर कटवाने होंगे मच्छर
एडिनबर्ग. हर साल लाखों लोग मच्छरों के काटने से बीमार होते और बड़ी संख्या में मौत भी हो जाती है। विशेषज्ञों का कहना है कि सही जानकारी हो तो मच्छरों पर काबू पाना सीखा जा सकता है।
मिज यानी छोटे मच्छरों से बचने की दवा बनाने वाली स्कॉटिश कंपनी एपीएस बायोकंट्रोल अपनी नई दवा के परीक्षण के लिए अनूठा ऑफर लाई है। कंपनी को दवा के ट्रायल के लिए 10 महिला-पुरुषों की आवश्यकता है, जिनकी उम्र 18 साल से अधिक हो। इसके लिए इन लोगों को आठ घंटे बाहर खड़े रहकर ट्रायल से गुजरना होगा। परीक्षण के दौरान एक हाथ में दवा लगाई जाएगी, जबकि दूसरा हाथ खुला छोड़ दिया जाएगा। दवा के असर से मरने वाले मच्छरों को गिनना भी पड़ेगा। इसके लिए कंपनी तय राशि देगी। यह परीक्षण पश्चिमी स्कॉटलैंड के इनवेरारे में होगा, जो छोटे मच्छरों के कुख्यात है।