प्यार, तकरार और थप्पड़! जब दिलीप कुमार ने मधुबाला के साथ कर दिया कुछ ऐसा, हर कोई रह गया सन्न! क्या हुआ उस रात

Last Updated:March 04, 2025, 19:47 IST
एक ऐसा थप्पड़, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया! ब्रेकअप के बाद भी मधुबाला और दिलीप कुमार को एक साथ काम करना पड़ा, लेकिन फिर सेट पर हुआ ऐसा कुछ, जिसे देखकर सब हैरान रह गए. क्या ये प्यार था या गुस्से…और पढ़ें
‘मुगल-ए-आजम’ की शूटिंग का धमाकेदार सीन…(फोटो साभार- imdb)
हाइलाइट्स
दिलीप कुमार ने मधुबाला को असली थप्पड़ मारा.’मुगल-ए-आजम’ की शूटिंग के दौरान हुआ विवाद.दिलीप-मधुबाला का रिश्ता ब्रेकअप के बाद भी तनावपूर्ण रहा.
नई दिल्ली : बॉलीवुड के सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक दिलीप कुमार और मधुबाला की कहानी जितनी खूबसूरत थी, उतनी ही दर्दनाक भी. फिल्मी पर्दे पर वे सलीम और अनारकली के रूप में अमर प्रेम के प्रतीक बने, लेकिन असल जिंदगी में उनका रिश्ता गलतफहमियों और कड़वाहट का शिकार हो गया. उनके ब्रेकअप के बावजूद दोनों को के. आसिफ की फिल्म ‘मुगल-ए-आजम’ में एक साथ काम करना पड़ा, जहां पर कुछ ऐसा हुआ जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हैरान कर दिया.
1950 के दशक में दिलीप कुमार और मधुबाला के बीच गहरी मोहब्बत थी. दोनों ने ‘तराना’ (1951), ‘संगदिल’ (1952), ‘अमर’ (1954) जैसी फिल्मों में साथ काम किया और उनके अफेयर की खबरें हर तरफ थीं. लेकिन उनके रिश्ते में सबसे बड़ी रुकावट बने मधुबाला के पिता अताउल्लाह खान. अताउल्लाह खान नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी शादी के बाद भी फिल्मों में काम करे, खासकर किसी और के प्रोडक्शन में. उन्होंने शर्त रखी कि अगर दिलीप कुमार और मधुबाला की शादी होती है, तो दिलीप को सिर्फ उनके प्रोडक्शन हाउस में काम करना होगा. दिलीप कुमार इस शर्त को मानने के लिए तैयार नहीं थे. उन्होंने साफ कह दिया कि वे अपने करियर के फैसले खुद लेंगे. इसी बीच ‘नया दौर’ फिल्म का विवाद हुआ, जिसने उनके रिश्ते को पूरी तरह खत्म कर दिया.
‘नया दौर’ केस: जिसने ब्रेकअप को और गहरा कर दिया
बी.आर. चोपड़ा की फिल्म ‘नया दौर’ में पहले मधुबाला को कास्ट किया गया था, लेकिन उनके पिता ने उन्हें आउटडोर शूटिंग पर जाने से मना कर दिया. इससे नाराज होकर बी.आर. चोपड़ा ने मधुबाला पर मुकदमा कर दिया और दिलीप कुमार को गवाह के तौर पर बुलाया. कोर्ट में दिलीप कुमार ने मधुबाला के खिलाफ बयान दिया, जिससे उनका रिश्ता पूरी तरह खत्म हो गया. मधुबाला को लगा कि दिलीप कुमार ने उन्हें धोखा दिया है और इसके बाद दोनों ने एक-दूसरे से बात करना तक बंद कर दिया. लेकिन ‘मुगल-ए-आजम’ की शूटिंग जारी रही, क्योंकि फिल्म के निर्माता और निर्देशक कोई भी कास्टिंग में बदलाव नहीं करना चाहते थे.
जब दिलीप कुमार ने मधुबाला को मारा असली थप्पड़!
‘मुगल-ए-आजम’ की शूटिंग के दौरान एक सीन था, जिसमें सलीम (दिलीप कुमार) को अनारकली (मधुबाला) को थप्पड़ मारना था. आमतौर पर फिल्मों में ऐसे सीन नकली तरीके से शूट किए जाते हैं, लेकिन दिलीप कुमार ने बिना झिझक के मधुबाला को असली में जोरदार थप्पड़ मार दिया! इस घटना का जिक्र खतीजा अकबर की किताब ‘I Want to Live: The Story of Madhubala’ में किया गया है. फिल्म में अजीत, जो सलीम के दोस्त के रोल में थे, ने बाद में बताया- ‘दिलीप साहब ने पूरी ताकत से थप्पड़ मारा. शॉट पूरा होते ही सेट पर अजीब सी खामोशी छा गई. किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा होगा.’
डायरेक्टर के. आसिफ ने कहा – ‘ये साबित करता है कि दिलीप अभी भी मधुबाला से प्यार करते हैं!’ थप्पड़ खाने के बाद मधुबाला कुछ देर तक चुपचाप खड़ी रहीं. तभी निर्देशक के. आसिफ उनके पास गए और कहा- ‘आज मैं बहुत खुश हूं, क्योंकि ये साबित करता है कि दिलीप अभी भी तुमसे प्यार करते हैं. प्यार में पड़ा आदमी ही ऐसा कर सकता है!’ लेकिन मधुबाला इस बात से आहत थीं कि जिस इंसान ने कभी उनसे बेइंतहा प्यार किया था, वही अब एक्टिंग के नाम पर उन्हें थप्पड़ मार रहा था.
ऑनस्क्रीन अमर इश्क, लेकिन असल जिंदगी में अधूरी मोहब्बत
‘मुगल-ए-आजम’ में सलीम और अनारकली की प्रेम कहानी अमर हो गई, लेकिन दिलीप कुमार और मधुबाला की असल जिंदगी की मोहब्बत अधूरी रह गई. ये उनकी आखिरी फिल्म थी जिसमें वे एक साथ नजर आए. इसके बाद उन्होंने कभी किसी फिल्म में साथ काम नहीं किया. मधुबाला की 1969 में महज 36 साल की उम्र में हृदय रोग से मौत हो गई.
Location :
Mumbai,Maharashtra
First Published :
March 04, 2025, 19:47 IST
homeentertainment
ब्रेकअप के बाद दिलीप कुमार ने मधुबाला को क्यों जड़ा थप्पड़? क्या है सच्चाई…