Military School Admission 2024: मिलिट्री स्कूल के इंटरव्यू में क्या पूछा जाएगा? ऐसे करें तैयारी, जरूर मिलेगा एडमिशन

नई दिल्ली (Military School Admission 2024). राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन हासिल कर पाना आसान नहीं है. इसके लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के बाद एक इंटरव्यू भी आयोजित किया जाता है. दोनों चरणों में सफल होने वाले स्टूडेंट्स को ही राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में दाखिला मिलता है. राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट रिजल्ट 2024 rashtriyamilitaryschools.edu.in पर चेक कर सकते हैं.
भारत के अलग-अलग राज्यों में कुल 5 राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल हैं. नेशनल मिलिट्री स्कूल हिमाचल प्रदेश के चैल, राजस्थान के अजमेर और धौलपुर व कर्नाटक के बेलगाम और बेंगलुरु में स्थित हैं. कक्षा 6वीं और 9वीं के कॉमन एंट्रेंस टेस्ट में सफल हुए अभ्यर्थियों को राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल इंटरव्यू 2024 की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए (Rashtriya Military School Interview 2024).
Military School Admission 2024: आसान नहीं है इंटरव्यू
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल में एडमिशन के लिए इंटरव्यू को काफी अहम चरण माना जाता है. एक्सपर्ट का पैनल कठिन इंटरव्यू के जरिए बेस्ट कैंडिडेट का सेलेक्शन करता है (Rashtriya Military School CET Result 2024). उम्मीदवार का चयन उनके पर्सनालिटी ट्रेट्स, लीडरशिप क्वालिटी, कम्युनिकेशन स्किल और भारतीय डिफेंस फोर्स को जॉइन करने की ललक के आधार पर किया जाता है.
Military School Admission 2024: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल इंटरव्यू कैसे होता है?
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल इंटरव्यू करीब 20 से 30 मिनट तक चलता है. इसमें शामिल होने वाले अभ्यर्थी से कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं. ये उनके बैकग्राउंड, शैक्षिक योग्यता, हॉबी, रुचियों और भविष्य को लेकर उम्मीदों पर आधारित होते हैं. इसके साथ ही करेंट अफेयर्स, सामान्य ज्ञान और डिफेंस फोर्स को लेकर उनकी सजगता पर केंद्रित सवाल भी पूछे जाते हैं.
RMS Interview 2024: राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल इंटरव्यू के लिए जरूरी एटिकेट्स
राष्ट्रीय मिलिट्री स्कलू में इंटरव्यू की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को उनके व्यवहार के आधार पर भी नंबर दिए जाते हैं. इस दौरान फॉर्मल कपड़े पहनकर जाएं और आपके जूते पॉलिश किए हुए होने चाहिए. इसलिए इंटरव्यू केंद्र पर इन एटिकेट्स का ध्यान रखें-
1- इंटरव्यू हॉल में घुसने से पहले अंदर आने की इजाजत मांगें.
2- इंटरव्यू हॉल के अंदर एंटर करने के बाद दरवाजा धीरे से बंद करें.
3- इंटरव्यू लेने वाले शख्स का ‘Good morning, sir/madam’ कहकर अभिवादन करें.
4- पैनल में मौजूद लोग जब बैठने के लिए कहें, तभी कुर्सी पर बैठें. अपनी पीठ को कुर्सी से सटा लें और हाथों को गोद में रखें. अपने पैरों को क्रॉस न करें.
5- इंटरव्यू के दौरान मेज को न छुएं और न ही अपनी कुर्सी हिलाएं.
6- जब बोलने को कहा जाए, तभी कुछ बोलें.
7- अगर इंटरव्यू पैनल में मौजूद कोई शख्स हाथ मिलाना चाहे तो बहुत विनम्रता के साथ हैंडशेक करें.
8- अपनी सीट पर बैठने से पहले इंटरव्यूअर के बैठने का इंतजार करें (अगर वे हैंडशेक के लिए खड़े हुए हों तो).
ये भी पढ़ें:
सीयूईटी पीजी फॉर्म में गलती हो गई है? तुरंत करें सुधार, जानें कब है लास्ट डेट
डॉक्टर बनने के लिए समझें नीट यूजी 2024 का पूरा गणित, तभी पास कर पाएंगे परीक्षा
.
Tags: Entrance exams, School Admission
FIRST PUBLISHED : February 11, 2024, 12:48 IST