Milk adulteration racket busted in Jaipur, 1000 liters of milk seized | जयपुर समेत तीन जिलों में मिलावटी दूध का भंडाफोड़, 1000 लीटर दूध जब्त
जयपुरPublished: Nov 22, 2023 10:50:37 am
जयपुर . चाकसू के पास कौथून बीएमसी से चार दिन पहले जब्त किए 1000 लीटर दूध की जांच रिपोर्ट आ गई है। यह दूध हानिकारक (अनसेफ) था। इसी के साथ गत सप्ताह कैथवाड़ा और दौसा में लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट में भी दूध और पनीर के सिंथेटिक होने की पुष्टि हुई है। नकली दूध में विभिन्न प्रकार के हानिकारक तत्व पाए जाते हैं, जिनमें यूरिया, डिटर्जेंट, वनस्पति तेल, और अन्य केमिकल शामिल हैं। इन तत्वों के लंबे समय तक सेवन से कैंसर सहित कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं।
Milk adulteration racket busted in Jaipur, 1000 liters of milk seized
जिस दूध को डेयरी ने बताया शुद्ध, वह जांच में निकला सेहत के लिए अनसेफ जयपुर . चाकसू के पास कौथून बीएमसी से चार दिन पहले जब्त किए 1000 लीटर दूध की जांच रिपोर्ट आ गई है। यह दूध हानिकारक (अनसेफ) था। इसी के साथ गत सप्ताह कैथवाड़ा और दौसा में लिए गए सैम्पल की रिपोर्ट में भी दूध और पनीर के सिंथेटिक होने की पुष्टि हुई है। पुलिस का दावा है कि दूध में ऐसे तत्व पाए गए हैं, जिससे किडनी, ह्रदय रोग के साथ कैंसर होने का भी खतरा है। रिपोर्ट के बाद सीआईडी की टीम ने कौथून बीएमसी के खिलाफ चाकसू थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके साथ ही दौसा मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है।