Rajasthan
rajasthan assembly election 2023 enforcement agencies siezer action | Rajasthan Election 2023 : चुनावी सरगर्मी के बीच फल-फूल रहा ये ‘धंधा’, करोड़ों कीमत की सामग्री जब्त

जयपुरPublished: Oct 19, 2023 03:19:45 pm
Rajasthan Assembly Election 2023 : चुनावी सरगर्मियां शुरू ही हुई हैं कि यहां चोरी-छिपे होने वाली अवैध गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। हालांकि एनफोर्समेंट एजेंसियों की सक्रियता से इनमें से ज़्यादातर को क्रेक करके इनके नेटवर्क के हौंसलों को पस्त किया गया है।
जयपुर।
राजस्थान में अभी चुनावी सरगर्मियां शुरू ही हुई हैं कि यहां चोरी-छिपे होने वाली अवैध गतिविधियां भी बढ़ गई हैं। हालांकि एनफोर्समेंट एजेंसियों की सक्रियता से इनमें से ज़्यादातर को क्रेक करके इनके नेटवर्क के हौंसलों को पस्त किया गया है। चुनाव से ऐन पहले अवैध गतिविधियों में इज़ाफ़े का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि प्रदेश में आचार संहिता लागू हुए अभी लगभग 8 दिन गुज़रे हैं और इस दरम्यान 105 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अवैध सामग्री जब्त की गई है।