miraculous Goddess durga mantra to competitive exam success argala stotram you will get achievement | कॉम्प्टिशन की तैयारी कर रहे हैं तो जरूर जपें देवी चामुंडा का चमत्कारिक मंत्र, भाग्य के साथ से शर्तिया मिलेगी परीक्षा में सफलता

भोपालPublished: Feb 06, 2024 05:53:57 pm
durga mantra to competitive exam success प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं पर आखिर समय में कोई समस्या आ जाती है, पेपर अच्छा होता है पर रिजल्ट निराश करता है तो आपके तारे आपके पक्ष में नहीं है। लेकिन इस समस्या का भी एक आसान उपाय है, रोज सिर्फ एक मंत्र का जाप आपके दुर्भाग्य को दूर कर देगा और भाग्य का साथ मिलने से आपको परीक्षा में सफलता मिलने लगेगी तो आइये जानते हैं शक्तिशाली सौभाग्य मंत्र कौन सा है..
प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के लिए जरूर जपें यह मंत्र
देवी चामुंडा की महिमा
आदि शक्ति माता दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि की महिमा निराली है, माता संसार के कल्याण के लिए बड़ी संकट को दूर करने के लिए यह स्वरूप धारण करती हैं। यह पल में प्रसन्न होने वाली और मनुष्य को हर संकट से उबारने वाली हैं। यह माता दुर्गा का सबसे शक्तिशाली स्वरूप हैं, काल भी जिनके अधीन है। ऐसी माता की कृपा मिलने पर दुर्भाग्य भी दूर हो जाता है। इसलिए आपकी कुंडली का कोई ग्रह आपके काम में बाधा बन रहा है तो वह भी सीधा हो जाता है और शुभ फल देने लगता है। आइये जानते हैं माता दुर्गा का वह शक्तिशाली मंत्र..