Mirzapur 3: इंतजार हुआ खत्म, इस महीने रिलीज होगी ‘मिर्जापुर-3’, प्रोड्यूसर ने लगाई मुहर, चौथा सीजन भी आएगा! | Mirzapur Season 3 To Release On This Date Munna Tripathi
![open-button](https://niralasamaj.com/wp-content/uploads/2024/04/1712195480_Mirzapur-3-इंतजार-हुआ-खत्म-इस-महीने-रिलीज-होगी-मिर्जापुर-3-780x470.jpg)
‘मिर्जापुर सीजन 3’ की स्टारकास्ट
‘मिर्जापुर-3’ में कालीन भैया, बीना भाभी, गुड्डू पंडित, गजगामिनी गुप्ता, भरत त्यागी जैसे किरदार वापसी कर रहे हैं। इसके टीजर में इनके दर्शन हुए थे। नया सीजन कब आएगा इसका इंतजार दर्शकों को बहुत दिनों से है।
यह भी पढ़ें: Tamannaah Bhatia के बॉयफ्रेंड पर है इस एक्ट्रेस की नजर, हो जाएगा ब्रेकअप!, कर दिया Kiss, 27 सेकंड का वीडियो
इसके प्रोड्यूसर प्रोड्यूसर रितेश सिद्धवानी (Ritesh Sidhwani) ने बताया कि वो इसे जल्द ही रिलीज करेंगे साथ ही इसके चौथे सीजन पर भी काम चल रहा है। इसके 4 सीजन में बीना भाभी का किरदार और सशक्त होगा इसके हिंट भी उन्होंने दिया।
Karishma Kapoor के बेटे का लेटेस्ट लुक आया सामने, वायरल वीडियो देख लोग बोले-’बेटा है या…’
कब रिलीज होगी मिर्जापुर-3 ?
कब रिलीज होगी मिर्जापुर-3 (Mirzapur 3), इसका जवाब भी उन्होंने दिया। रितेश ने कहा कि इसका ट्रेलर जल्द ही आने वाला है। इसके पोस्टप्रोडक्शन पर थोड़ा सा काम होना बाकी है। मेकर्स मिर्जापुर-3 को जून या फिर मिड जुलाई में रिलीज करेंगे। मिर्जापुर सीजन 3 को गुरमीत सिंह और आनंद अय्यैर ने डायरेक्ट किया है। इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।