Mirzapur Carpet Demand | Jaipuri Carpet Market | Kalin Bhaiya Mirzapur Carpet

Last Updated:November 26, 2025, 11:42 IST
Kalin Bhaiya Mirzapur Carpet: सर्दियों के मौसम में जयपुर मार्केट में मिर्जापुर की पारंपरिक कालीनों की मांग तेजी से बढ़ गई है. कालीन भैया से जुड़ी लोकप्रियता और मिर्जापुर के हैंडलूम की गुणवत्ता ने इन्हें फिर ट्रेंड में ला दिया है. जयपुर के ग्राहक खासकर सर्दियों में गर्म और टिकाऊ कालीनों को पसंद कर रहे हैं, जिससे मार्केट में भारी रौनक देखने को मिल रही है.
जयपुर: सर्दियों के सीजन में लोग जयपुर के अलग-अलग फेयरों में जमकर खरीदारी कर हैं, जिनमें सबसे ज्यादा फिलहाल जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे शिल्प कला महोत्सव में लोगों की भीड़ उमड़ी रही हैं, क्योंकि यहां खासतौर सर्दियों के खास प्रोडक्ट्स को लेकर भारत के हर राज्य से बुनकर और दस्तकार पहुंचे हैं जिनके हैंडमेड प्रोडक्ट्स की जयपुर में जमकर डिमांड रहती हैं, लोकल-18 ने शिल्प कला महोत्सव में पहुंच कर यहां सबसे महंगें प्रोडक्ट जिनमें उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और भदौई की कालीन लेकर आए व्यापारियों से जयपुर में क़ालीन की डिमांड, कीमत, क्वालिटी और वैरायटी को लेकर बात की तो व्यापारी एनामूल हक बताते हैं कि हमारा परिवार पीढ़ी दर पीढ़ी इस कालीन के व्यापार से जड़ा हैं हम वूलन कालीन, कॉटन कालीन, सिल्क कालीन जैसे अलग-अलग मटेरियल से बेहतरीन डिजाइन, साइज और अलग-अलग रंगो में कालीन हाथों से तैयार करते हैं, इसलिए दुनियाभर में हमारी कालीन की डिमांड रहती हैं.
खासतौर पर जयपुर हेरिटेज सीटी हैं इसलिए यहां की ऐतिहासिक इमारतों, किलों महलों, हॉटलों, VIP बंग्लोस और कोठियों में हमारे कालीन की सबसे ज्यादा डिमांड रहती हैं, हम सिर्फ हाथों से नहीं बल्कि मशीनों और हैंडलूम वर्क से सैकड़ों प्रकार की कालीन तैयार करते हैं जिनकी कीमत लाखों रूपए तक होती हैं.
जयपुर में रहती हैं लाखों रुपए कीमत कालीन की डिमांड लोकल-18 से बात करते हुए एनामूल हक बताते हैं कि बताते हैं कि हम सैकड़ों प्रकार के कालीन तैयार करते हैं जिनमें कश्मीरी से लेकर टर्की डिजाइन की बेहतरीन कालीन हम तैयार करते हैं अगर बात करें हमारे कालीन की कीमत की तो हम VIP और आम लोग दोनों के हिसाब से कालीन तैयार करते हैं, जिसमें 2 हजार रुपए की शुरुआत के साथ कालीन की कीमत अलग-अलग वैरायटी और डिजाइन के हिसाब से लाखों रूपए तक होती हैं. खासतौर पर जयपुर में 50 हजार से लेकर 2-3 लाख रुपए तक की कीमत की डिमांड रहती हैं.
एनामूल हक बताते हैं कि कालीन की बेहतरीन से बेहतरीन डिजाइन बनाने के लिए 5 से 10 दिन का समय लगता हैं, जो पूरी तरह वॉशेबल और वॉटर प्रूफ होती हैं. हम सामान्य कालीन के अलावा विदेशों में भेजने के लिए भी मेडिन ईरान, मेडिन टर्की और ऑस्ट्रेलिया सिल्क जैसे डेरों क्वालिटी में कालीन तैयार होते हैं, जो 10 से 20 लाख रुपए की कीमत के साथ सबसे मंहगी होती हैं और उनकी डिमांड सबसे ज्यादा VIP लोगों और विदेशों में रहती हैं.
जयपुर से होता हैं कालीन का बेहतरीन व्यापार और मुनाफा कालीन व्यापारी एनामूल हक बताते हैं कि सर्दियों के सीजन में आम लोगों के अलावा जयपुर के व्यापारी भी अपने व्यापार और विदेशों में भेजने के लिए खूब कालीन खरीदते हैं. भदौई और मिर्जापुर की कालीन की सबसे खास बात हैं उनके द्वारा तैयार की गई कालीन की चमक लम्बे समय तक बरकरार रहती हैं, इसलिए लोग जयपुर में सबसे ज्यादा हमारी कालीन को पंसद करते हैं, फिलहाल जयपुर के शिल्प कला महोत्सव में हमारी कालीन अभी लोग ख़ूब पंसद कर रहे हैं और इस बार सर्दियों में जयपुर में हमारी कालीन से अच्छे खासे व्यापार की हमे उम्मीद हैं. जयपुर के जेकेके में चल रहा शिल्प कला महोत्सव 7 दिसंबर तक चलेगा जहां लोग सर्दियों के लिए एक ही जगह बेहतरीन प्रोडक्ट्स की शॉपिंग कर सकते हैं. फेयर मे लोगों की एंट्री बिल्कुल हैं और यह फेयर सुबह 11 बजे से रात 10 बजे तक खुला रहता हैं.
Jagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica…और पढ़ें
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion, career, politica… और पढ़ें
Location :
Jaipur,Rajasthan
First Published :
November 26, 2025, 11:42 IST
homerajasthan
‘भूल तो नहीं गए हमें?’- सर्दियों में जयपुर में छाया कालीन भैया का जलवा



